Breaking News:
Sanjay Raut

Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र के चुनाव रिजल्ट पर भड़के संजय राउत, बोले- कुछ तो गड़बड़ है...

Maharashtra Election Results: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती अभी जारी है। अगर शुरुआती रुझानों की बात की जाए तो बीजेपी गठबंधन को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है। जिससे विपक्षी खेमे में बेचैनी बढ़ती जा रही है। वहीं विपक्षी गुट से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने नतीजों पर बड़ा सवाल उठाया हैं। संजय राउत ने नतीजों में गड़बड़ी की आशंका भी जताई है।

संजय राउत ने कहा कि यह महाराष्ट्र की जनता का मन हो ही नहीं सकता, हम महाराष्ट्र के लोगों को जानते हैं। ये जनता का फैसला नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि शिंदे के सभी प्रत्याशी जीत रहे हैं। राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने पहले ही ये कह दिया था कि हमारा एक भी प्रत्याशी नहीं हारेगा, और रुझानों में भी ऐसा ही दिख रहा है। यह कैसे मुमकिन हो सकता है। संजय राउत ने कहा कि ये नतीजे न तो हमें मान्य है और न ही जनता को मान्य है।

राउत का बीजेपी पर बड़ा आरोप

वहीं संजय राउत ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए लोकसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी ने हमारी 4 या 5 सीटें चोरी की थी, हमने तब भी यह सवाल उठाया था। संजय राउत ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी की रणनीति है कि महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद किसी को न मिले।

बता दें, 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत के लिए 145 सीटों पर जीत की जरूरत है, लेकिन महायुति गठबंधन 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहा है। तो वहीं रुझानों में महाविका अघाड़ी गठबंधन को महज 50 सीटों पर बढ़त हासिल है। अभी तो मतदान जारी है।


Comment As:

Comment (0)