Saudi Arabia

Saudi Arabia : भारत में ही रहेंगे सऊदी क्राउन प्रिंस , G20 समिट का पहला सेशन जारी

Lucknow Desk : आज दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है। पीएम मोदी ने सभी वैश्विक नेताओं का भारत की धरती पर स्वागत किया। सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलाजीज अल साउद भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत पहुंचे हैं। वह 09 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद भी भारत में ही रुकेंगे। दरअसल, जी20 शिखर सम्मेलन के बाद सऊदी के क्राउन प्रिंस 11 सितंबर से भारत का राजकीय दौरा करेंगे।

आज से राजधानी दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन  की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 की शुरुआत होने से पहले मोरक्को में आए भूकंप में हुई कई लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भारत हर संभव मदद करने के लिए तैयार है।

प्रधानमंत्री मोदी और मोहम्मद बिन सलमान करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
सऊदी अरब के युवराज  मोहम्मद बिन सलमान तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे हैं. वह अपने भारत प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और रणनीतिक साझेदारी परिषद की नेतृत्व स्तर की पहली बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। सलमान सऊदी अरब के प्रधानमंत्री भी हैं। 

राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
सऊदी के प्रिंस और प्रधानमंत्री 11 सितंबर को भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होंगे। दोनों नेता रणनीतिक साझेदारी परिषद की पहली नेताओं की बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे। इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक, सुरक्षा, सांस्कृतिक, सामाजिक, निवेश सहयोग और वित्तीय मुद्दों पर चर्चा होगी। 

भारत और सऊदी अरब के बीच बहुत ही गहरा संबंध है। दोनों देशों के बीच साल 2022-23 में व्यापार अपने उच्चतम स्तर 52.75 बिलियन में पहुंचा है। जहां भारत सऊदी अरब का दूसरा तो वहीं सऊदी अरब भारत के लिए चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक पार्टनर के रूप में जाना जाता है। ऊर्जा के क्षेत्र में भी दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध हैं। सऊदी अरब में लगभग 2.4 मिलियन भारतीय रहते हैं और सऊदी हर साल 175,000 भारतीयों के लिए हज यात्रा का आयोजन करता है।  


Comment As:

Comment (0)