Breaking News:
kanwar

Kanwar Yatra 2025 : कांवड़ यात्रा पर बंद रहेगें स्कूल, ये तारीख भी जान लीजिए ?

Lucknow Desk : सावन का महीना चल रहा हैं। सभी लोग भगवान की पूजा - आर्चना कर रहे हैं। ये महीना भगवान शिव का होता हैं। बाबा भोले सब पर कृपा करें। इस बीच कावड़ यात्रा भी निकाली जाती हैं। लेकिन कावड़ यात्रा में कांवड़ियों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं। वहीं, कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों की संख्या लगातार बढ़ने लगी हैं। इसके मद्देनजर 16 से 23 जुलाई तक जनपद में सभी स्कूल बंद रहेंगे। मेरठ के डीएम डॉ. वीके सिंह ने बताया कि 23 जुलाई को शिवरात्रि है। इसके बाद 24 जुलाई को स्कूल खुलेंगे। मुजफ्फरनगर में भी 16 से स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और मेरठ सहित कई जिलों से लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जहां कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों और स्थानीय वाहनों के बीच झड़पें हुईं। कुछ स्थानों पर कांवड़ियों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ की खबरें भी मिली हैं, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बनती जा रही है। इन हालातों को देखते हुए प्रशासन ने समय रहते एहतियाती कदम उठाया है। मुजफ्फरनगर के डीएम ने सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम के निर्देश पर डीआईओएस ने सभी स्कूलों को आदेश भेजे हैं। डीआईओएस राजेश कुमार ने बताया कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर परिषदीय, माध्यमिक, डिग्री और तकनीकि बोर्ड की शिक्षण संस्थाएं 16 से 23 जुलाई तक बंद रहेंगी। यूपी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों पर भी आदेश लागू रहेगा। सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय अगर खुला हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


Comment As:

Comment (0)