Breaking News:
Maharashtra Government

Maharashtra Election 2024: चुनाव से पहले शिंदे सरकार को लगा झटका, चुनाव आयोग ने रद्द किया टेंडर

Maharashtra Election 2024: शिंदे सरकार को चुनाव से पहले एक बड़ा झटका मिला है। चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग की ओर से किया गया। शिंदे सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगने से पहले की गई नियुक्तियों और हड़बड़ी में लिए गए फैसलों को चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। वहीं चुनाव आयोग ने आचार संहिता में फैसलों-नियुक्तियों को ज्यों का त्यों रखने के आदेश दिए हैंऔर सरकार ने आदेश पर अमल नहीं किया। बल्कि फैसलों को लागू किया और टेंडर भी निकाले। वहीं इसे चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए मामले का गंभीरता से लेते हुए शिंदे सरकार को विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।

15 अक्टूबर की रात को ही किए थे अपलोड

मिली जानकारी के अनुसार, बीते 15 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके विधानसभा चुनाव की घोषणा की थी। महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने अपनी सरकारी वेबसाइट पर करीब 200 प्रपोजल, अपॉइंटमेंट्स और टेंडर जारी कर दिए। यह देखने के बाद चुनाव आयोग ने शिंदे सरकार को एक पत्र भेजा, जिसमें आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए। आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी फैसले, आदेश और टेंडर रिलीज नहीं किए जाते है। शिंदे सरकार ने चुनाव आयोग के आदेश की अवहेलना की है। चुनाव आयोग के इस लेटर के बाद शिंदे सरकार ने जल्दबाजी में वेबसाइट पर अपलोड किए गए भी प्रपोजल, आदेश और टेंडर हटा दिए।

2 गठबंधन में कांटे की टक्कर

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इस बार 2 गठबंधनों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा। दोनों महागठबंधन में 3-3 पार्टियां शामिल हैं। महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सीटों का बंटवारा हो चुका है। तो वहीं अब उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा है।


Comment As:

Comment (0)