Ambernath

Ambernath : शिवसेना ने दी सस्ते दाम में दीवाली फराल, सामान व साड़ी भेंट

Lucknow Desk : अंबरनाथ, अंबरनाथ में शिवसेना शहर शाखा की ओर से गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को सिर्फ 10 रूपये में फराल सामग्री व साड़ियां वितरित कीं गयी। पिछले कई सालों से यह पहल शिवसेना शहर प्रमुख अरविंद वालेकर व पूर्व उपनगराध्यक्ष राजेंद्र वालेकर द्वारा किया जा रहा है। शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के आशीर्वाद व शिवसेना प्रमुख ने दिया 80 प्रतिशत  सामाजिक हित व 20 प्रतिशत राजनीति के लक्ष्य के साथ कामगार मंत्री स्व. साबिर शेख के कार्यकाल में अंबरनाथ में शिवसेना की ओर से गरीब व जरूरतमंद नागरिकों का भी दीवाली अच्छे से हो इसलिए सिर्फ 10 रूपये में दिवाली फराल सामाग्री  व सदियों का वितरण किया जा रहा था। पूर्व उपनगराध्यक्ष राजेंद्र वालेकर व पूर्व नगरसेवक निखिल वालेकर ने आगे बताया कि 5 नवंबर को शिव अंबरनाथ पूर्व शिवसेना शहर शाखा व  8 नवंबर को खूंटवाली भवानी चौक पर कूपन के माध्यम से करीबन 6 हजार लोगों में इस साल दीवाली फराल व साड़ियां भेंट में दिया जायेगा। अंबरनाथ में केवल शिवसेना ही जनता के साथ है। शिवसेना शहर प्रमुख अरविंद वालेकर ने बताये कि पिछले 15 सालों से अंबरनाथ पूर्व व पश्चिम क्षेत्र में भाई-बहनों को शिव सेना की शहर शाखा दिवाली फराल साहित्य भाऊबीज के भेंट दिया जायेगा। जिसमे रवा,मैदा, चीनी, पोहा, 1 किलो मूंगफली, चिवड़ा मसाला ऐसा 315 रूपयों का सामान 10 रूपये में दिया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व नगराध्यक्ष मनीषा वालेकर, पूर्व नगराध्यक्ष विजय पवार, शिवसेना शहर शाखा पदाधिकारी महिला आघाडी, पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 


Comment As:

Comment (0)