
Punjab : पंजाब में हुआ दर्दनाक हादसा , एक बच्चे समेत छह की मौके पर मौत
Lucknow Desk : गुरुवार सुबह पंजाब सुनाम में भीषण हादसा हो गया है। बता दे की भीषण हादसे में एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक , सभी एक कार में सवार थे और मालेरकोटला से सुनाम लौट रहे थे। हादसे में दीपक जिंदल, नीरज सिंगला और उनके बेटे, लक्की कुमार, विजय कुमार और दवेश जिंदल की मौत हो गई।
माथा टेककर लौट रहे थे सभी घर
जानकारी के अनुसार, सभी मालेरकोटला में बाबा हैदर शाह की दरगाह पर माथा टेक कर सुनाम लौट रहे थे। सुनाम के पास कार को ट्रक व तेल के कैंटर ने अपनी चपेट में ले लिया। कार दोनों वाहनों के बीच पिस गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला।
सुनाम में शोक की लहर दौड़ गई
हादसे की सूचना मिलते ही सुनाम में शोक की लहर दौड़ गई। मृतकों के परिजन बदहवास हादसा स्थल की तरफ दौड़ पड़े। वहीं घरों पर लोगों का तांता लग गया। सभी शोक पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाते नजर आए।