
फॉर्म में लौटे Suryakumar Yadav, Rahane ने भी लगाया
Ranji Trophy: आखिरकार फॉर्म में लौटे Suryakumar Yadav, Rahane ने भी लगाया शतक, मुंबई मजबूत
लम्बे समय से बल्ले के साथ खराब फॉर्म से जूझ रहे Suryakumar Yadav के बल्ले से फैंस को आखिरकार रन देखने को मिले हैं। मुंबई बनाम हरियाणा के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 70 रनों की शानदार पारी खेली जबकि कप्तान अजिंक्या रहाणे ने 108 रन की शतकीय पारी खेलकर मुंबई को मजबूत स्थति में पहुंचा दिया। खबर लिखे जाने तक मुंबई ने इन दोनों खिलाड़ियों के चलते हरियाणा को 354 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछे करते हुए आज चौथे दिन हरियाणा ने महज 60 रन अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं।
लम्बे समय से फॉर्म में थे सूर्यकुमार यादव
सूर्याकुमार यादव के प्रदर्शन को देखें तो वह हर फॉर्मेट में लम्बे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। जिसकी शुरुवात अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 श्रंखला से हुई थी। जहां पर सूर्यकुमार यादव सभी मैचों में फ्लॉप साबित हुए थे। इसके बाद वह घरेलु क्रिकेट खेलने पहुंचे जहां पर सैय्यद मुशताक अली टुर्नामेंट में वह सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए थे। जबकि ये खराब दौर इसके बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी जारी रहा। तो वहीं इसके बाद इंग्लैण्ड के खिलाफ भी भारतीय कप्तान का बल्ला खामोश रहा और वह सिर्फ 5 की औसत से पूरी सीरीज में 31 रन ही बना पाए थे। साथ ही इसी रणजी ट्रॉफी की पहली पारी में भी वह महज 9 रन बना पाए थे।
सूर्या और रहाणे ने संभाला
मुंबई की दूसरी पारी की बात करें तो एक समय टीम 100 रन पर ऊपर के अपने तीन बल्लेबाजों को गवां चुंकी थी। और अगर एक विकेट यहां से और गिरता तो हालात कुछ और हो सकते थे। पर यहां से सूर्याकुमार यादव और रहाणे ने मोर्चा संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की जिसने न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि एक मजबूत पोजिशन में पहुंचा दिया। यादव ने महज 86 गेंदो पर 70 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। पर हालांकि जब टीम का स्कोर 229 रन था। तब सूर्या आउट हो गए पर इसके बाद रहाणे ने शिवम दूबे ( 48 ) के साथ मिलकर मुंबई को एक बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया।