Breaking News:
Umesh Pal murder case

Umesh Pal murder case : बेनामी संपत्तियों का सौदा करने लखनऊ आया था विजय मिश्र , शाइस्ता के होटल में मौजूद होने का शक़

Lucknow Desk : माफिया अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ की स्टोरी तो दी एन्ड हो गई। लेकिन अब उनसे जुडी जो खबरें आ रही है। ऐसा लग रहा है जैसे कोई मूवी चल रही है। अशरफ़ के वकील की गिरफ्तारी के बाद कई राज सामने आए हैं। दावा किया जा रहा है कि पुलिस से पूछताछ में विजय मिश्रा ने अतीक की पत्नी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब को लेकर कुछ खुलासे किए हैं, जिसके बाद ने पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है।

अतीक और अशरफ की मौत के बाद उनके परिवार वालो के ऊपर मुक़दमा चल रहा है। बता दें कि अतीक और अशरफ के परिवार वाले मुकदमों की पैरवी और रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पैसों की कमी से जूझ रहा है। इसी वजह से अतीक के परिवार की महिला सदस्य के साथ वकील विजय मिश्र किसी बेनामी जमीन का सौदा करने लखनऊ आया था।

सूत्रों के मुताबिक़ , अतीक का भाई अशरफ़ के वकील विजय मिश्रा शनिवार की रात गोमतीनगर के होटल में एक महिला से मिलने आए थे। वो महिला कोई और नहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता या फिर अशरफ की पत्नी जैनब हो सकती है। बता दें कि शाइस्ता को पुलिस लगातार ढूंढ रही है। लेकिन उसका पता आज तक नहीं मिल पाया। वहीं बीच में आशंका थी कि शाइस्ता का मर्डर हो गया। लेकिन विजय मिश्रा से पूछ्ताछा के बाद सामने आया कि विजय मिश्रा, अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति की डील करने की कोशिश में लगा हुआ था। लखनऊ जेल में बंद अतीक के बेटे उमर से मुलाकात के बाद वह अपने जूनियर वकील के साथ लखनऊ के एक होटल में गया, जहां से उसकी गिरफ्तारी हुई।


Comment As:

Comment (0)