Breaking News:
jordon cox

T20 Blast: 24 साल के खिलाड़ी का इंग्लैण्ड में तूफान, जड़ दिए 11 छक्के, 11 चौके, IPL में होगी एंट्री? 

इंग्लैण्ड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट में कल एसेक्स बनाम हैम्पशायर के बीच एक तूफानी मुकाबला देखने को मिला। जहां पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैम्पशायर की टीम ने टॉबी अलबर्ट और हिल्टन कार्टराइट के अर्धशतकों की मदद से 220 रन जड़ दिए। जवाब में बल्लेबाजी करने आई एसेक्स की टीम ने अकेले जॉर्डन कॉक्स के दम पर आसानी से मुकाबले को 4 गेंद शेष रहते हुए 222 रन बनाकर 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। बता दें कि जॉर्डन कॉक्स ने महज 61 गेदों पर 139 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें 11 चौको और 11 छक्के शामिल थे। इस दौरान जॉर्डन का स्ट्राइक रेट 231.67 का रहा।

जॉर्डन ने अकेले पलट दिया मैच

जॉर्डन कॉक्स की इस पारी की बात करें तो ये पारी ये पारी कितनी खास थी। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके अलावा सिर्फ माइकल काइल पेप्पर ही 20 का आंकड़ा छू पाए। उनके अलावा सभी बल्लेबाज 11,13,15 के आंकड़े तक ही पहुंच पाए पर जॉर्डन कॉक्स ने अंत तक शानदार तूफानी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जीच दिलाकर ही नाबाद लौटे। 

आईपीएल में होगी कॉक्स की एंट्री

जॉर्डन कॉक्स की इस पारी के बाद अब उनकी आईपीएल में पिक होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। क्योंकि हर टीम को एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए होता है जो नंबर 3,4 पर आकर इस तरह से तूफानी बल्लेबाजी कर सके और जॉर्डन कॉक्स यह करने में पूरी तरह से काबिल हैं। तो अगर आने वाले समय में कॉक्स ऐसी ही एक दो और मैच विनिंग पारियां खेल देते हैं। तो उनका आईपीएल टिकट पक्का हो सकता है।


 


Comment As:

Comment (0)