Breaking News:
Bihar Politics

Bihar Politics: RJD की बैठक से पहले तेज प्रताप का रील वायरल, अगले सीएम सामने बैठे हैं?

Bihar Politics: बिहार चुनाव 2025 को लेकर सभी राजनीति पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं। इसी बीच आरजेडी (RJD) भी अपनी तैयारी को लेकर बैठक कर रहा है। आज शनिवार को आरजेडी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। इस बैठक में संभावना जताई जा रही है कि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। इसी बीच सबकी नजरें तेजस्वी यादव और लालू यादव पर टिकी है। इसी दौरान लालू यादव के बड़े बेटे सह पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक रील जारी किया है जिसमें वो एक डॉयलॉग में नजर आ रहे हैं। इस रील के सामने से लोग तरह-तरह के मायने निकाल रहे हैं।

आज शनिवार को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में आरजेडी के सांसद, विधायक समेत अन्य पदाधिकारी आदि शामिल हो सकते है। ऐसी चर्चा की जा रही है कि इस बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। इसी दौरान कुछ ही घंटे पहले तेजप्रताप यादव ने एक रील जारी किया है। जिसमें वो सोफा पर बैठे हैं और रील वीडियो में डॉयलॉग दिया गया है, सरकार गिराने जा रहे हैं हम बहुत जल्दऔर सीएम साहेब तो गए समझिए..अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं।

तेज प्रताप यादव ने इस रील वीडियो के साथ कुछ पंक्तियां भी अपने ट्वीट में लिखा कि नेतृत्व कोई पद या उपाधि नहीं है। यह काम और उदाहरण है। यह पूर्णतावाद के बारे में नहीं है, यह प्रयास के बारे में है और जब आप हर दिन वह प्रयास करते हैं, तो वहीं परिवर्तन होता है। इसी तरह परिवर्तन होता है। अधिक सपने देखें, अधिक सीखें, अधिक करें, और अधिक बनें।

राजनीति में इस रील को लेकर चर्चा तेजी से हो रही है। वहीं सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या तेजप्रताप इस रील के जरिए कोई मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं या फिर हमेशा की तरह रील शेयर कर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं?


Comment As:

Comment (0)