Last Date To Update Aadhaar : फ्री में Aadhaar सही कराने की समय सीमा 14 दिसंबर 2023 हुई , जरा भी देरी न करें
Lucknow Desk : यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आधार को फ्री में अपडेट करने की समय सीमा एक बार फिर बढ़ा दी है। आपको बता दें कि अब 14 सितंबर की बजाय 14 दिसंबर तक आधार अपडेट किया जा सकेगा। यूआईडीएआई की ओर से 6 सितंबर, 2023 को जारी एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, "लोगों से मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया के आधार पर, यह सुविधा 3 और महीनों के लिए यानी 15.09.2023 से 14.12.2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
यूआईडीएआई द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आधार अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित हों, इस लिए माईआधार पोर्टल के जरिए आधार को बिना किसी शुल्क के अपडेट करने की समयसीमा को 3 महीने के लिए बढ़ाया जा रहा है। अथॉरिटी ने कहा कि आधार का पूरा फायदा बिना किसी देरी के मिले इस लिए अपने आधार की जानकारियों में हुए किसी भी बदलाव को समय से अपडेट करा लें। नाम, पता, लिंग और जन्मतिथि जैसी जानकारियां अपडेट करने के लिए पहचान पत्र और पते से जुड़े दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
यूआईडीएआई ने उन लोगों का अपने आधार को अपडेट करने की भी अपील की है, जिनका आधार कार्ड दस वर्ष पहले बना था। हालांकि, दस साल पुराने आधार को अपडेट करना अनिवार्य नहीं है। अथॉरिटी का कहना है कि आधार एक जरूरी दस्तावेज है। इसमें दर्ज जानकारियों का पूरा और सही होना, बहुत जरूरी है। इसलिए इसे अपडेट कराना आवश्यक है।
मुफ्त में आधार में पता कैसे अपडेट करें?
स्टेप 1: https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं
स्टेप 2: लॉगिन करें और 'नाम/लिंग/जन्म तिथि और पता अपडेट' चुनें
स्टेप 3: 'आधार ऑनलाइन अपडेट करें' पर क्लिक करें
स्टेप 4: जनसांख्यिकीय विकल्पों की सूची से 'पता' का चयन करें और 'आधार अपडेट करने के लिए आगे बढ़ें' पर क्लिक करें
स्टेप 5: एक स्कैन की गई प्रति अपलोड करें और आवश्यक जनसांख्यिकीय जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 6: 25 रुपये का भुगतान करें। (14 दिसंबर तक आवश्यक नहीं है।
स्टेप 7: एक सेवा अनुरोध संख्या (एसआरएन) उत्पन्न होगी। इसे बाद में ट्रैकिंग स्थिति के लिए सहेजें। आंतरिक गुणवत्ता जांच पूरी होने पर, आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा।