
Bageshwar Dham: यूपी सरकार के नेम प्लेट फैसले पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?
Bageshwar Dham: इस समय यूपी में नेम प्लेट का मुद्दा जोरो पर हैं। इस मुद्दे पर हर कोई अपना-अपना प्रतिक्रिया दे रहा है। इसी बीच धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी खोल दिया है उन्होंने बागेश्वर धाम के दुकानदारों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 10 दिन के अंदर अपनी दुकानों पर नेम प्लेट लगवा लें। ऐसा नहीं होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। धीरेंद्र शास्त्री गुरु पूर्णिमा पर अपने धाम में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की तारीफ भी की।
ये राम वाले है या रहमान वाले
बता दें, रविवार को धीरेंद्र शास्त्री ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर छतरपुर जिले में गढ़ा स्थित अपने धाम में दरबार लगाया। तभी उन्होंने यूपी सरकार के दुकानों के बाहर नेम प्लेट लगाने के आदेश की प्रशंसा की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम बागेश्वर धाम में दुकान लगाने वाले सभी दुकानदारों को आदेश देते हैं कि अपनी दुकानों के बाहर नेमप्लेट लगा लें ताकि पता चल सके कि ये राम वाले है या रहमान वाले।
10 दिन के अंदर सभी दुकानदार नेम प्लेट
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें न राम वालों से दिक्कत है और ना ही रहमान वालों से। हमें दिक्कत है कालनेमियों से। नाम बताने में किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। धीरेंद्र शास्त्री यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि आप जो हो दुकान के बाहर नेम प्लेट में टांग दो ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को धर्म भ्रष्ट ना हो। हमारा आदेश है 10 दिन के अंदर सभी दुकानदार नेम प्लेट लगवा लें। नहीं तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
योगी सरकार ने दिया था आदेश
गौरतलबा है कि यूपी में आज से शुरू हुई कांवड़ यात्रा के रूट पर मौजूद सभी दुकानदारों से नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया था। हालांकि उनके इस आदेश के बाद विपक्ष के अलावा बीजेपी के सहयोगियों ने भी सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए।
यह भी पढ़ें:-Microsoft Global Outage: डाउन हुआ Microsoft, एलन मस्क बोले-सब बंद हो जाएगा