Breaking News:
Congress Javra Assembly

MP : कांग्रेस जावरा विधानसभा का पहला कार्यालय पिपलौदा नगर में खुला

Lucknow Desk : पिपलोदा-कांग्रेस से हरी झंडी मिलने के बाद जावरा विधानसभा का पहला कार्यालय पिपलोदा में जावरा - सैलाना रोड स्थित एक भवन में 28 तारीख को खोला गया। कार्यालय के उद्घाटन का फीता वीरेंद्र सिंह सोलंकी के द्वारा काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। अपने संबोधन में वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि सभी प्रकार के मनमुटाव भूलाकर आपको कांग्रेस को जीत हासिल करना है। कांग्रेस से कई लोगों ने टिकट मांगा हमसे भी अच्छे लोग विधानसभा में थे हम मानते हैं लेकिन कांग्रेस ने अगर मुझ पर विश्वास किया है। तो उस विश्वास पर हम खरा उतर कर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मुझे यहां तक जानकारी मिली  है।कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कांग्रेस के नेताओं के संपर्क में थे ,और करोड़ों रुपए देने के लिए तैयार थे की बस वीरेंद्र सिंह का टिकट कैसे भी कट जाए आप किसी और को दे दें और यही बात हमारे सीनियर नेताओं को भा गई उल्टा उन्होंने मुझे ही टिकट दे दिया। राजेंद्र पांडे विधानसभा में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के काम को गिराने में लगे हैं लेकिन उनकी स्वयं की कोई उपलब्धि वह बताने में असक्षम दिखाई दे रहे हैं। उनके भाषणों से सब पता चल रहा है।

जावरा से ज्यादा मुझे पिपलोदा में उत्साह दिखा इसलिए मैंने जावरा से पहले पिपलोदा में अपना कार्यालय खोला है। 30 तारीख को जावरा में  भी कार्यालय खोलेंगे और नामांकन रैली में हमारी भीड़ जावरा के स्थानीय नेताओं और लोगों की मानसिकता बदलने में सक्षम होगी ऐसा मुझे पूरा विश्वास है। जिला उपाध्यक्ष महेश नांदेचा ,हरिनारायण अरोड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप मंडलोई, के द्वारा भी संबोधित किया गया। इस दौरान मोहम्मद रऊफ कादरी, राजेंद्र जैन,नितेश सुराना,श्याम सिंह देवड़ा,नरेंद्र सिंह चंद्रावत,नंदराम शाह,जगदीश सोलंकी, जवाहरलाल भाटी,प्रहलाद शरण राजेंद्र जैन नेताजी,शैलेंद्र कटारिया,महेश शर्मा, पप्पू बैरागी, कुलदीप झाला,ईश्वर जाम्बुड़िया,मांगीलाल शाह , नितिन चौहान शाहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

टीवी 24 के संवाददाता के द्वारा जब पूछा गया कि वर्तमान में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आलोट के श्रीनाथ वेयरहाउस के मालिक के भाई के द्वारा विधायक मनोज चावला निजाम काजी एवं आप पर यह आरोप लगा रहा हैं कि आप उन्हें वेयरहाउस और भूमि के मामले में अलग-अलग प्रकार के दस्तावेज कहीं से लाकर उन्हें परेशान करते हैं और उनसे 5 लाख रुपए की तीन बार डरा धमका कर लेनदेन की गई है? इस पर वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि उक्त व्यक्ति फर्जी है बेवजह के आरोप हम पर और विधायक पर लगा रहा था इसी कारण गुस्से में जाकर हमारे और उसके बीच में झगड़ा और मारपीट भी हुई थी बस उसी का बदला लेने के लिए इस तरह की वीडियो जारी कर रहा है।

 

 


Comment As:

Comment (0)