Karwa Chauth

Karwa Chauth : ये एक्ट्रेस शादी से पहले माना चुकी करवा चौथ का व्रत , कुछ एक्ट्रेस ने 5 क्लास से रखा व्रत

Lucknow Desk : करवा चौथ, करवा चौथ व्रत, करवा चौथ कब है? करवा चौथ 2023, करवा चौथ कब है 2023? करवा चौथ व्रत कथा? करवा चौथ पूजन विधि का तरीका क्या है? तो आपको बता दें, 1 नवंबर को करवा चौथ मनाया जाएगा। जिसका एक्साइटमेंट महिलाओं खासकर जिनकी अभी-अभी शादी हुई हैं, उनमें देखने को मिल रहा है। बताते चले की जानी -मानी अभिनेत्रियों को भी ये त्योहार काफी पसंद है। इस दिन वह भी काफी सज-धज कर पूजा-पाठ करती नजर आती हैं। लेकिन इंडस्ट्री में ऐसी भी कई अभिनेत्रियां हैं, जो बिना शादी के भी करवाचौथ का व्रत रख चुकी हैं। वहीं कुछ अभिनेत्रियां तो अभी भी व्रत करती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि टीवी की वह कौन सी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने बिना शादी के यह त्योहार मनाया।

कियारा आडवाणी
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी इसी साल लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फरवरी में सात फेरे लिए। दोनों की शादी काफी लाइमलाइट में भी रही।  शादी के बाद कियारा आडवाणी पहली बार पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी।

अंकिता लोखंडे
बिग बॉय फेम और टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे शादी से पहले भी करवा चौथ का व्रत रखती थीं। अंकिता कई साल से यह व्रत रखती आ रही हैं। बिना शादी करवा चौथ का व्रत रखने को लेकर अंकिता ने कहा था कि उन्हें इसका कॉन्सेप्ट पसंद है। एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें इस त्योहार पर मेहंदी लगाना और ट्रेडिशनल स्टाइल में तैयार होना पसंद है। बता दें कि पिछले साल भी अंकिता ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था।

शिवालिका ओबेरॉय
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय इसी साल फरवरी में फिल्ममेकर अभिषेक पाठक के साथ शादी के बंधन में बंधी। पहले करवा चौथ व्रत को लेकर वे भी काफी खुश नजर आ रही हैं।  इसकी तैयारियों में भी जुट गई हैं। 

सोनाली सहगल
बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस सोनाली सहगल की शादी भी इसी साल जून में हुई है। लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी को उन्होंने अपना हमसफर बनाया है। आशीष सजनानी बिजनेसमैन हैं और लंबे समय से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। शादी के बाद उनका पहला करवा चौथ पड़ने वाला है। 

हिमानी शर्मा
टीवी सीरियल 'दिल से दिल तक' में नजर आईं अभिनेत्री हिमानी शर्मा भी शादी से पहले ही करवा चौथ का व्रत रखती हैं। हिमानी तब से करवा चौथ का व्रत रखती हैं जब वह चौथी कक्षा में पढ़ती थीं। हिमानी यह व्रत अच्छे पार्टनर के लिए नहीं बल्कि अपने पेरेंट्स के लिए करती हैं। हिमानी का मानना है कि यह व्रत केवल पार्टनर के लिए नहीं बल्कि जो आपके करीब हो और आपको प्यारा हो उसके लिए आप यह व्रत रख सकते हैं।  


Comment As:

Comment (0)