Breaking News:
Raksha Bandhan 2025

कल इस शुभ मुहूर्त पर बांधे राखी, कभी नहीं टूटेगा बहन भाई का रिश्ता

Lucknow Desk: रक्षाबंधन बहन भाई के प्यार का प्रतीक है। इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी सुख और समृद्धि की कामना करती है। इसके बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देते हैं। रक्षाबंधन का पर्व सावन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है। इस बार रक्षाबंधन 9 अगस्त, दिन शनिवार को मनाया जाएगा।

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है?

वैदिक पंचांग के अनुसार, पूर्णिमा तिथि का आरंभ 8 अगस्त को दोपहर में 1 बजकर 23 मिनट से होगी। जो 9 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 25 मिनट तक रहेगी।

राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 27 मिनट से 9 बजकर 7 मिनट तक रहेगा।

ऐसे बांधे भाई को राखी

रक्षाबंधन के दिन एक बात का विशेष ध्यान रखें। राखी बांधते समय दोनों ही भाई बहन अपने सिर को ढक लें। इसके बाद भाई के माथे पर तिलक लगाएं और फिर रक्षा सूत्र बांधे। इसके बाद अपने भाई को मिठाई खिलाएं। फिर आरती की थाली लेकर भाई की आरती उतारें।


Comment As:

Comment (0)