Breaking News:
Jhalawar

झालावाड़ में दर्दनाक हादसा, 4 बच्चों की मौत, 17 घायल… मौके पर पुलिस

 

Lucknow Desk : शुक्रवार को राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। ये हादसा भारी बारिश के कारण हुआ हैं। बता दे कि राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल की जर्जर छत गिरने से ये दर्दनाक हादसा हुआ हैं। छत गिरने से मलबे में कई बच्चे दब गए। जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में 6 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 17 से 30 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है।  अभी मौत और घायलों का आंकड़ा और ही बढ़ सकता है। फिलहाल, पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर हैं। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। घायल बच्चों को मनोहर थाना सीएससी में लाया जा रहा है । राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने डीएम से बात कर मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते मनोहरथाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के पुराने भवन की छत अचानक भरभराकर गिरी है। छत गिरने से स्कूल में पढ़ रहे कई छात्र मलबे में दब गए। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, घटना के वक्त करीब पचास से भी ज्यादा छात्र कक्षा में मौजूद थे। जैसे ही छत गिरी, जोरदार आवाज सुनाई दी और चीख-पुकार मच गई। तुरंत ग्रामीण और शिक्षक मलबा हटाने में जुट गए। मौके पर मौजूद लोगों ने निजी साधनों से घायलों को मनोहरथाना के सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। राहत और बचाव कार्य जारी है और कई बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने घायल छात्रों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए हैं, वहीं स्कूल भवन की जर्जर स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं। 


Comment As:

Comment (0)