
Kalyans : कल्याण जिले में युवकों ने काटा बवाल
Lucknow Desk : कल्याण के आडीवली ढोकली इलाके में स्थित मोदी राशन भंडार पर 29 तारीख की रात को करीब ग्यारह बजे चार युवक इस किराना दुकान पर सामान खरीदने आये थे लेकिन उनके पास सामान खरीदने के लिए पैसे नहीं थे तो उधार मांगने लगे। दुकान में मौजूद महिला ने युवकों को उधार में सामान देने से मना कर दिया जिससे नाराज युवकों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया़। दुकान में चल रही बहस को सुनकर उनकी बेटी भी मौके पर पहुंच गयी़।।महिला और उसकी बेटी इन युवकों को रोकने की कोशिश करने लगीं लेकिन युवकों ने दुकान पर पथराव कर उनकी पूरी दुकान तोड़ दी और साथ ही इन लोगो को पीटना भी शुरू कर दिया।आधे घंटे तक चले इस हंगामे की खबर का पता चलते ही मानपाड़ा पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर 324, 323, 504, 506, 427 व 34 के तहत मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकियों की तलाश अभी जारी हैं।