Breaking News:
Virat Kohli News

Virat Kohli News: डॉन ब्रैडमैन की बराबरी करने से एक कदम दूर विराट कोहली

Virat Kohli News:  पिछले मैच में शतक लगाने के साथ ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने वाले विराट कोहली की निगाहें एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में सर डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर होंगी। ब्रेडमैन का नाम किसी एक देश कि सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक ( 11 ) लगाने का रिकॉर्ड है। तो वहीं विराट कोहली पिछले मैच के बाद 10 शतक पर पहुंच गए हैं।

विराट तोड़ेंगे ब्रेडमैन का रिकॉर्ड

पहले टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही विराट कोहली भारत के लिए किसी एक सरजमीं पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। तो वहीं बचे हुए 4 मैचों में अगर विराट कोहली 1 शतक लगा देते हैं, तो वह ब्रेडमैन के 76 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। जबकि इस श्रंखला के बचे हुए मैचों में अगर वह दो शतक बनाने में कामयाब होते हैं तो इस रिकॉर्ड को ध्वस्त भी कर देंगे। ब्रेडमैन ने 11 शतक 1930 से 1948 के बीच इंग्लैण्ड में बनाए थे। वह भी 19 मैचों कि महज 30 पारींयो में 102.84 की जबरदस्त औसत के साथ जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 334 रन रहा। तो वहीं विराट कोहली ने 2011 से अब तक ऑस्ट्रेलिया में सभी फॉर्मेट में खेले गए 43 मैचों में 10 शतक अपने नाम किए हैं। जिसमें से 2014-15 दौरे पर मेलबर्न में खेली गयी 169 रन की पारी सभी शतकों में सर्वश्रेष्ठ है।

पिंक बॉल से अगला टेस्ट

विराट कोहली जो कि ब्रेडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी करने से महज एक कदम दूर हैं। पर एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे मैच में उनका इस रिकॉर्ड तक पहुंचना इतना आसान नहीं होगा। क्योंकि पिंक बॉल जो कि वैसे भी तेज गेंदबाजो की मददगार होती है, उस पर ऑस्ट्रेलिया का मजबूत गेंदबाजी आक्रमण और मुश्किलें पैदा करेगा। हालांकि विराट कोहली ने भारत के पहले पिंक बॉल टेस्ट में शतक जरूर बनाया था। पर उसके बाद से भारत ने ज्यादा पिंक बॉल से नहीं खेला है।


Comment As:

Comment (0)