Breaking News:
IND vs NZ Test

IND vs NZ: विराट, रोहित होंगे टेस्ट से बाहर? आंकड़े दे रहे जवाब

IND vs NZ: एक समय भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभ माने जाने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा आज शायद टीम इंडिया की टेस्ट टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन चुके हैं। और यह कोई और नहीं खुद इन दोनों ही खिलाड़ीयों के आंकड़े कह रहे हैं. और यही कारण है की बहुत से फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने की मांग शुरु कर दी है। जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 3-0 से मिली हार का गुस्सा भी नजर आ रहा है फैंस का।

पिछली 10 टेस्ट पारीयों में विराट कोहली

भारतीय टीम ने हाल ही में 2 टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ जबकी 3 टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले हैं। जहां पर विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उन्होंने खेली गयी 10 पारीयों में 6, 17, 47, 29*, 0, 70, 1, 17, 4, 1 इन स्कोर के साथ कुल 192 रन बनाए हैं। जहां उनका औसत 20 से भी कम रहा है जो विराट के प्रदर्शन पर उठ रहे सवालों को सही ठहराता है।

कैसा रहा है रोहित शर्मा का हाल?

विराट कोहली को बाद अगर नजर डाली जाए रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर तो यहां आंकड़े और खराब नजर आते हैं रोहित शर्मा की पिछली 10 पारीयों को देखें तो 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11 सिर्फ एक अर्धशतक नजर आता है। साथ ही औसत भी महज 13.30 का रहा है जो रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज के आशा अनुरूप तो बिल्कुल भी नहीं रहा है।

क्या सच में रोहित, विराट टेस्ट से बाहर होंगे?

भले ही इन दोनों ही दिग्गजों की की पिछली 10 पारीयां बहुत अच्छी न रही हो पर समझने वाली बात यह है की बीजीटी यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की टीम की घोषड़ा पहले ही की जा चुकी है। जिसमें इन दोनों ही दिग्गजों का नाम शामिल है. तो यह बात तो तय है की अगले 5 मैच इन दोनों खिलाड़ीयो का खेलना तय है। हालांकि अगर वहां पर भी इन दोनों ही खिलाड़ियो में से कोइ भी फॉर्म के लिए जुझता नजर आता है तो जरुर गाज गिर सकती है।

यह भी पढ़ें:- Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को होंगे अमृत कलश के दर्शन


Comment As:

Comment (0)