Elon musk

Twitter : लो जी…आखिरकार बदल गया Twitter का नाम और Logo! आखिर क्या करके मानेंगे एलन मस्क

Lucknow Desk : सोशल मीडिया पर एलन मस्क ट्विटर को लेकर रोज नया ऐलान करते है। वहीं इस बार तो ट्विटर का नाम बदलने की बात कहे रहे है। इसे पहले ब्लू चिड़िया की जगह डॉग का लोगो लगा दिया था। लेकिन कुछ समय के बाद वो लोगो हटा दिया। जब से ट्विटर को ख़रीदा है तबसे ही कुछ नया कर रहे है। मस्क ट्विटर को X नाम से लोगों के बीच पॉपुलर करना चाहते हैं।  दरअसल, एलन मस्क को X वर्ड काफी पसंद है और उनकी सभी कंपनियों में X वर्ड शामिल है। ट्विटर को खरीदने के बाद से ही मस्क कंपनी का नाम बदलना चाहते थे लेकिन नुकसान के कारण वह ऐसा नहीं कर पा रहे थे. हालांकि अब लगता है कि मस्क ट्विटर का नाम बदलने वाले हैं। ट्विटर का डोमेन भी अब Twitter.com से X.com हो गया है। यदि आप x.com पर विजिट करते हैं तो यह आपको twitter.com पर रीडायरेक्ट करेगा। एलन मस्क ने भी इस संबंध में ट्वीट किया है। 


मस्क ने एक ट्वीट कर लोगों से X लोगो का डिजाइन देने के लिए कहा था
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मस्क ने एक ट्वीट कर लोगों से X लोगो का डिजाइन देने के लिए कहा था. उन्होंने लिखा कि इसमें से जो भी बेस्ट होगा उसे वे कंपनी का नया लोगो बना देंगे। बीते दिन ही मस्क ने एक यूजर की वीडियो पिन की थी जिसमें X लोगो बना हुआ था।  हो सकता है कि आज से यही कंपनी का लोगो हो या टेम्परेरी रूप से ये लोगो कुछ दिन के लिए रहे।  खैर ये जरूर तय हो गया है कि अब ट्विटर, ट्विटर न रहकर X हो जाएगा और जल्द कंपनी को नया लोगो मिलेगा। 


मस्क ने ट्वीट करके इस बदलाव का संकेत दिया है। मस्क ने लिखा कि जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे। कंपनी का नाम बदलने को लेकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया आ रही है। ट्विटर की सीईओ Linda Yaccarino ने एक ट्वीट में कहा कि किसी भी बिजनेस के लिए ये दोबारा लोगों के बीच नया इम्प्रैशन बनाना मुश्किल होता है। लेकिन ट्विटर ने ऐसा किया है और जल्द X हमारे कम्युनिकेशन के तरीके को बदल देगी। Elon Musk को चीनी ऐप We Chat काफ़ी पसंद है और उन्होंने काफ़ी पहले भी कहा था कि वो We Chat जैसा कुछ लाना चाहते हैं। आपको बता दें कि WeChat चीन का एक सुपर ऐप हैं जहां हर तरह की सर्विस मिलती है। 


 


Comment As:

Comment (0)