seema haider

सीमा हैदर को कब भेजा जाएगा पाकिस्तान ?, जानें ATS पूछताछ में सीमा ने क्या कुछ कहा..

नई दिल्ली: पाकिस्तान से आई महिला सीमा हैदर की देश में लगातार चर्चा हो रही है। सीमा हैदर इस समय UP ATS  के पूछताछ का सामना कर रही है। UP ATS  सीमा हैदर से कई सवाल कर रहे है। जिस पर वो जवाब भी दे रही है। सीमा हैदर को भारत के डिटेंशन सेंटर से लेकर जेल तक रहना मंजूर है। ATS के सवालों के बाद सीमा हैदर सचिन के घर लौट आई है। इस दौरान सीमा ने कहा कि अगर मुझे पाकिस्तान भेजा गया तो मेरी हत्या हो जाएगी।

सीमा-सचिन ने कहां किया विवाह

जानकारी के अनुसार, सीमा हैदर ने अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है। सीमा ने खुद कबूल किया कि वो प्रेमी सचिन के साथ नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में विवाह किया। जब ये बात सीमा से पूछा गया कि पशुपति मंदिर में मूसलमानों के विवाह को लेकर इनकार किया है। तो सीमा ने बताया कि उसने सचिन से मंदिर के पिछले हिस्से में शादी रचाई, क्योंकि आगे की तरफ कॉफी भीड़ था।

सीमा ने ये भी दावा किया है कि जयमाला पहनाने और मांग में सिंदूर भरने का वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता था, इसलिए शादी का सबूत नहीं दे सकते है। लेकिन शादी नेपाल के होटल में नहीं, शादी नेपाल के मंदिर में हुई है।

भारत मेरा जीवन और पाकिस्तान मेरा मौत- सीमा

सीमा से पूछा गया कि अगर आपको भारत से पाकिस्तान भेज दिया जाए तो आप क्या करेंगी? इस पर सीमा हैदर ने जवाब दिया कि मुझे योगी और मोदी पर यकीन है। वो ऐसा नहीं होने देंगे। भारत मेरा जीवन है, और पाकिस्तान मेरा मौत है।

सीमा किस बॉर्डर से आई भारत

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर से पूछा गया कि आप किस बॉर्डर से भारत आई तो उन्होंने कहा कि मुझे हिंदी पढ़नी नहीं आती है तो कैसे बता सकती हूं कि मैं किस रास्ते से भारत आई हूं। बता दे कि पहले चर्चा हो रही थी सीमा ने नेपाल से भारत में सोनौली यानी यूपी के महाराजगंज जिले से आई थी।

SI का एजेंट होने का आरोप

सीमा हैदर से पूछा गया कि आपके घर के कई सदस्य पाकिस्तानी आर्मी में शामिल है इसलिए आप पर खुफिया एजेंसी ISI एजेंट होने का आरोप है। इस सवाल के जवाब में सीमा ने कहा कि साल 2020 में सचिन से मेरी बात शुरु हुई तब मेरा भाई मजदूरी करता था, पिता की मृत्यु के कुछ महिने पहले ही भाई की पाकिस्तानी आर्मी में भर्ती हुआ है, वहीं चाचा की बात करे तो चाचा मेरे जन्म से पहले ही पाकिस्तानी आर्मी में है।

पाकिस्तान में सिर्फ मेरी मौत

सीमा हैदर ने कहा कि अगर मुझे दोषी पाया जाता है तो मुझे सजा कबूल है। अगर निर्दोष पाया जाता है तो कृप्या करके मुझे यहीं रहने दिया जाए। क्योंकि पाकिस्तान में मेरा कुछ नहीं है वहां सिर्फ मेरी मौत है। मुझ पर कई बड़े-बड़े इल्जाम लगे है अगर मुझे पाकिस्तान भेजा गया तो मुझे मार दिया जाएगा।

वहीं, डिटेंशन सेंटर में रखने के लिए सीमा को कहा गया तो वो वहां भी रहने को तैयार है। सीमा का कहना है कि मुझे मेरे बच्चों और पति सचिन के साथ रखा जाए। मगर पाकिस्तान नहीं भेजा जाए।

ATS की पूछताछ जारी

गौरतलब है कि पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर की जांच लगातार ATS कर रहा है। ATS की मदद पुलिस हेडक्वाटर की एक टीम भी कर रही है। बता दे कि ये जांच एक संयुक्त जांच है। सीमा की बैकग्राउंड से लेकर उसकी बताई कहानी को पुलिस वैरिफाई करने में जुटी है। अब सीमा हैदर को मोबाईल फोन से लेकर सोशल मीडिया की जांच की जा रही है।

दरअसल, सीमा हैदर को पबजी खलते हुए सचिन से प्रेम हो गया। सचिन से मिलने के लिए सीमा अपने 4 बच्चों के साथ भारत आ गई। जिसके बाद से ATS सीमा हैदर से लगातार पूछताछ कर रहा है।


Comment As:

Comment (0)