Breaking News:
Brij Bhushan Singh

Brij Bhushan : योगी से दूरी क्यों बरत रहे हैं बृजभूषण सिंह? समय खराब चल रहा, अनबन नहीं !

Lucknow Desk : उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने पहली बार खुल कर अपने और यूपी के मुख्यमंत्री योगी के रिश्ते पर बात की हैं । बता दे बृजभूषण शरण के बयान इन दिनों खूब चर्चा में हैं। कहा जा रहा था कि बृजभूषण शरण कभी मुख्यमंत्री से  मिलते नहीं हैं। क्योंकि दोनो का बीच कुछ सही नही है। जिसके बाद बृजभूषण ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। पिछले दिनों उन्होंने अखिलेश यादव को धार्मिक बताकर प्रदेश में अलग ही चर्चा को जन्म दे दिया। इसके बाद यह अंदेशा जताया जाने लगा कि बृजभूषण शरण सिंह का झुकाव समाजवादी पार्टी की तरफ हो रहा है। वे भारतीय जनता पार्टी से दूर हो रहे हैं। हालांकि, अब उन्होंने साफ कर दिया है कि वे भारतीय जनता पार्टी के ही हैं। अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि आप उन्हें छोटा भाई या नेताजी के बेटे के तौर पर समझ सकते हैं। वहीं  बृजभूषण शरण सिंह ने एक पॉडकास्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर भी टिप्पणी की और उनके साथ किसी प्रकार का मनमुटाव न होने की बात कही। बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव के समर्थन को लेकर किए गए सवाल का जवाब अपने ही अंदाज में दिया। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का हूं। अखिलेश को आप मेरा छोटा भाई कह सकते हो, नेताजी के बेटे या किसी भी रूप में आप ले सकते हो। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी ही नहीं, मैं किसी भी नेता की आलोचना उतना नहीं करता हूं, जितना आलोचना करने वाली बात होती है, उसी पर अपनी बात रखता हूं। किसी के ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी करते आप मुझे नहीं देख सकते हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव के समर्थन को लेकर किए गए सवाल का जवाब अपने ही अंदाज में दिया। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का हूं। अखिलेश को आप मेरा छोटा भाई कह सकते हो, नेताजी के बेटे या किसी भी रूप में आप ले सकते हो। उन्होंने कहा कि अखिलेश जी ही नहीं, मैं किसी भी नेता की आलोचना उतना नहीं करता हूं, जितना आलोचना करने वाली बात होती है, उसी पर अपनी बात रखता हूं। किसी के ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी करते आप मुझे नहीं देख सकते हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अपने रिश्तों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि उनका संबंध योगी आदित्यनाथ से औपचारिक नहीं, बल्कि आत्मीय है और इसमें कोई मनमुटाव नहीं है। बृजभूषण ने स्पष्ट किया कि कुछ परिस्थितियां विपरीत जरूर हैं,, लेकिन हमारे रिश्ते आज भी वैसे ही हैं। योगी जी मुख्यमंत्री हैं और आदरणीय हैं। समय आने पर हम फिर साथ दिखेंगे। बृजभूषण ने कहा कि हमारे बेटे सांसद करण भूषण और विधायक प्रतीक भूषण नियमित रूप से मुख्यमंत्री से मिलते हैं। सीएम योगी हमारे बच्चों को बहुत मानते हैं, खुद विशेष भोजन कराते हैं। हमारे नाती भी उनके पास जाते हैं और उनकी तारीफ करते हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने एक किस्सा साझा करते हुए कहा कि महाराज जी जब खाना लाते थे, तब तक खुद नहीं खाते थे जब तक मुझे खिला न लें। कहते थे कि बृजभूषण, खाना खा लो। 


Comment As:

Comment (0)