
Sharad Pawar Vs Ajit Pawar : महाराष्ट्र की राजनीति में होगा बड़ा धमाका ? शरद पवार से मिले अजित पवार
Lucknow Desk : इस बार राजनीति में कुछ बड़े होने के संकेत नज़र आ रहे है। आज रविवार को शरद पवार अजित पवार और उनके घुट के विधायकों से मिलने पहुंचे। महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले डिप्टी सीएम अजित पवार , प्रफुल्ल पटेल , छगन भुजबल समेत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी बागी नेता पार्टी के संस्थापक शरद पवार से मिलने पहुंचे है। मुलाकात के बाद अजित गुट वाली NCP के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि हमने पैर पकड़कर शरद पवार जी का आशीर्वाद लिया।
मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल ने क्या कहा
जानकारी के मुताबिक , प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें जानकारी मिली थी कि शरद पवार साहब यहां मौजूद हैं, तो हम बिना उन्हें सूचित किए यहां आ गए। एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद शरद पवार और अजित पवार के नेतृत्व वाले गुटों की यह पहली बैठक है। आज हमारी मुलाकात हम सबके भगवान शरद पवार से हुई। हम उनका आशीर्वाद लेने के लिए आये थे। हम बिना समय मांगे यहां उनसे मिलने आए थे। हमने उनका पैर पकड़कर आशीर्वाद लिया और एनसीपी को एकजुट रखने का अनुरोध किया। हमारी इच्छा है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एक साथ रहे और मजबूती से आगे काम करे, इसके लिए हमने शरद पवार को विनती करते हुए कहा कि वे इस दिशा में विचार करें। हालांकि शरद पवार ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने शांति से हमारी बात सुनी।
अपनी चाची से पवार मिलें शरद पवार
वहीं इससे पहले 14 जुलाई को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने NCP प्रमुख शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित अपनी चाची प्रतिभा पवार से मिलने गए थे, जिन्हें एक सर्जरी के बाद 14 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। मालूम हो कि शरद पवार के भतीजे अजित पवार हाल ही में एनसीपी के 8 अन्य विधायकों के साथ महाराष्ट्र की शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल हो गए। जिससे पार्टी दो धड़ों में बंट गई।
मुझे सुप्रिया सुले का फोन आया था : जयंत पाटिल
इस बैठक में शरद पवार खेमे से पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के पार्टी अध्यक्ष जयंत पाटिल, मुख्य सचेतक जितेंद्र आव्हाड उपस्थित है। एनसीपी के नेता जयंत पाटिल ने कहा, “मुझे सुप्रिया सुले का फोन आया था और उन्होंने मुझसे जल्द वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचने को कहा। मुझे नहीं पता कि अजित पवार और अन्य विधायक यहां क्यों आए हैं।