UP News

UP News : मुफ्त गैस सिलेंडर देगे उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , योगी सरकार कर रही अपने वादे पूरे

Lucknow Desk : उत्तर प्रदेश के मुख़्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने वादे पूरे कर रही है। सरकार ने कहा था की सब के घर में गैस सिलेंडर होगा। वहीं अब वो पूरा होता भी नजर आ रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार उज्ज्वला योजना के 1.75 करोड़ लाभार्थियों को दो निशुल्क एलपीजी सिलेंडर देने की जगह उनके बैंक खाते में पैसे डालने पर विचार कर रही है। एक सिलेंडर का मूल्य 914.50 रुपये है। यह दिवाली खाते में भेजने की पहली योजना है। इसके लिए, लाभार्थियों के बैंक खातों को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया को तेज करने का अनुरोध किया गया है।

आपको बता दें कि सत्ताधारी दल भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो मुफ्त सिलेंडर का वादा किया था। ये होली व दिवाली पर दिए जाने हैं। चुनाव नतीजे आने के बाद दो बार होली व एक बार दिवाली बीत चुकी है। मगर, इस वादे पर अभी अमल का इंतजार है। इधर, तेजी से बढ़ती महंगाई और नजदीक आते लोकसभा चुनाव से पहले सरकार इस वादे पर अमल के फॉर्मूले पर विचार कर रही है।

बता दें कि सूत्रों के मुताबिक़ पता चला कि सिलेंडर के खुदरा औसत मूल्य 1144 रुपये में केंद्र सरकार से मिलने वाली 230 रुपये की सब्सिडी व बैंक विनिमय दर को घटाकर करीब 914.50 रुपये भुगतान पर सहमति बनी है। सरकार ने तय किया है कि योजना में लाभार्थियों के केवल आधार लिंक बैंक खातों में ही भुगतान किया जाएगा


Comment As:

Comment (0)