Technology

Technology : आपका iPhone बन सकता है बम , ना करें ये गलती

Lucknow Desk : यदि आप भी अपने आईफोन को रातभर चार्जिंग में लगाकर सोते हैं तो आपके लिए बड़ी चेतावनी है। अगर आप ऐसा करते तो बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।  एपल ने कहा है कि जब डिवाइस, पावर एडाप्टर, वायरलेस चार्जर पावर सोर्स से कनेक्टेड हो तो इनके पास मत सोइए और ना ही इस दौरान डिवाइस को कंबल/ तकिए के नीचे रखिए। एपल के मुताबिक चार्जिंग/इस्तेमाल के दौरान फोन, पावर एडाप्टर या वायरलेस चार्जर को हवादार जगह पर रखना चाहिए।

तकिए के नीचे न रखें आईफोन

अगर फोन को चार्ज के समय हवा ठीक से नहीं मिल रही है तो खतरा पैदा हो सकता है। लोग अधिकतर फोन को चार्जिंग पर लगाकर तकिए के पास छोड़ देते हैं। इससे ओवरहीटिंग पैदा हो सकती है। इससे न फोन खराब होगा, बल्कि आग भी लग सकती है। 

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में हजारों यूजर्स ने अपने आईफोन के हद से ज्यादा गर्म होने की शिकायत की है। कई यूजर्स ने यह भी दावा किया है कि फोन इतना गर्म हो गया कि वह हैंग ही हो गया। एपल ने अपनी चेतावनी में यह भी कहा है कि चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल ना करें। इसके अलावा चार्जिंग केबल से भी चार्जिंग के दौरान दूर ही रहे हैं, क्योंकि इससे कोई बड़ी घटना हो सकती है।

एक ऑफिशियल सेफ्टी मेमो में ऐप्पल ने कहा, 'किसी डिवाइस, पावर एडॉप्टर, या वायरलेस चार्जर पर न सोएं, या उन्हें कंबल, तकिया या अपने शरीर के नीचे न रखें, जब यह किसी पावर सोर्स से जुड़ा हो। जब आप अपने iPhone का उपयोग कर रहे हों या उसे चार्ज कर रहे हों, तो पावर एडॉप्टर और किसी भी वायरलेस चार्जर को एक अच्छे हवादार स्थल पर रखने का सुनिश्चित करें। 

Apple ने इस तरह से भी सतर्कता दिलाई है कि जब आप अपने डिवाइस को पावर सप्लाई करने के लिए थर्ड पार्टी के चार्जर का उपयोग करते हैं, तो आग की आशंका बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ कम कीमती चार्जर शायद Apple के आधिकारिक उत्पादों के तरह सुरक्षित नहीं हो सकते हैं।


Comment As:

Comment (0)