
Ulhasnagar : पेट्रोल नहीं होने की वजह से बंद रहा पेट्रोल पंप, पेट्रोलपंप पर लगी लंबी कतार
Lucknow Desk : कल्याण के पश्चिम बैल बाजार स्थित पेट्रोल पंप पेट्रोल नहीं होने के कारण आज सुबह से ही बन्द कर दिए गए। दरअसल हिट एंड रन कानून को लेकर ट्रक ड्राइवरों द्वारा वाहन चलाने से इनकार कर दिए जाने के चलते अति आवश्यक वस्तुओं का परिवहन प्रभावित हो रहा है जिसका असर खास तौर पर पेट्रोल पंप पर देखने को मिल रहा है।
पेट्रोल नहीं होने के कारण उल्हासनगर के श्रीराम चौक पर स्थित पेट्रोल पंप को सोमवार रात साढ़े दस बजे से ही बन्द कर दिया गया है जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के तहत वाहनों में पेट्रोल भराने के लिए लोगों की लंबी कतारे देखने को मिली तो कई पंपो पर पेट्रोल नहीं होने के कारण लोग अपनी बाइक को धक्का मारते हुए दिखाई दिए।