.jpg)
UP News: सीएम योगी पर अखिलेश का पलटवार, बोले- बुलडोजर में दिमाग नहीं, स्टीयरिंग...
उत्तर प्रदेश में बुलडोजर एक्शन पर राजनीति धीरे-धीरे गरमाने लगी है। ये बुलडोजर एक्शन पर दोतरफा हमला भी शुरू हो गया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में पिछले दिनों बुलडोजर कार्रवाई पर बड़ी सुनवाई हुई। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को दिशा-निर्देश जारी करने के लिए कहा। लेकिन अब बुलडोजर पर यूपी का राजनीति गरम हो गई है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहले अखिलेश यादव का बयान आया। उन्होंने कहा कि 2027 में बुलडोजर का रुख गोरखपुर की तरफ मोड़ा जाएगा। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलाने के लिए हिम्मत होनी चाहिए। अब अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता है। यूपी चुनाव 2027 को लेकर अखिलेश ने कहा कि जनता बुलडोजर का स्टीयरिंग ही बदल देगी।
बुलडोजर एक्शन असंवैधानिक: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा है कि यूपी सरकार ने जानबूझकर बुलडोजर चलवाए हैं। बुलडोजर एक्शन असंवैधानिक है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का हवाला देते हुए कहा कि क्या असंवैधानिक बुलडोजर एक्शन के लिए सरकार माफी मांगेगी। सीएम योगी पर पलटवार करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बुलडोजर में दिमाग नहीं होता है। बुलडोजर में स्टीयरिंग होता है। जनता न जाने किसके हाथ में स्टीयरिंग सौंप दे। यह सरकार अहंकार में बुलडोजर चला रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव के बाद सो नहीं पा रहे हैं। सीएम अधिकारियों को सोने नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले किसी और को माफिया कहा जाता था। उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि संविधान के अधिकार छीने जा रहे हैं। यूपी में महिला अपराध चरम पर है। उन्होंने सवाल किया कि बीजेपी का नाम क्यों नहीं बदलते हैं? सीएम ने बुलडोजर को नाइंसाफी का प्रतीक बताया।
भेड़िये वाल बयान पर भी पलटवार
सीएम योगी आदित्यनाथ के भेड़िये वाले बयान पर भी अखिलेश ने पलटवार किया है। दरअसल, सीएम योगी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ जिलों में आदमखोर भेड़िया आतंक फैलाए हैं। वर्ष 2017 के पहले भी यही स्थिति थी, सपा के लोग ऐसे ही वसूली से तबाही मचाते थे। सीएम योगी के बयान पर अखिलेश ने कहा कि पहले भी माफिया किसे कहा जाता था, यह देख लीजिए।
सीएम योगी ने बोला था हमला
गोरखपुर की तरफ बुलडोजर का रुख मोड़ने वाले अखिलेश यादव के बयान पर सीएम योगी ने कहा कि हमने माफिया को सही जगह पर पहुंचाया है। 2017 से पहले माफिया सर उठाकर चलते थे। अब अगर कोई माफिया सिर उठाएगा तो उसे कुचला जाएगा। बुलडोजर एक्शन पर उन्होंने कहा कि इसके लिए दिल और दिमाग चाहिए। उन्होंने अखिलेश पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि दंगाइयों के सामने नाक रगड़ने वाले बुलडोजर क्या चलाएंगे? इसी मसले पर अब अखिलेश का पलटवार सामने आया है।
यह भी पढ़ें:- UP News: यूपी में शुरू हुई बुलडोजर की सियासत, अखिलेश के बयान पर सीएम योगी का पलटवार