Breaking News:
operation sindoor

विपक्ष के सवालों से डरी BJP ? लफ़ंगों में उदासी का माहौल, भाग लिए भाजपाई !

Lucknow Desk : पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता ने पूरे देश को देशभक्ति से भर दिया है। दूसरी तरफ इसे लेकर सियासी गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप जारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हुई थी की कि मोदी 3.0 की वर्षगांठ पर बीजेपी बड़ा अभियान चलाएगी। 9 जून से एक माह तक चलने वाले इस अभियान में बीजेपी नेता देशभर में घर-घर जाकर महिलाओं को सिंदूर भेंट करेंगे। लेकिन इसको लेकर सियासी बवाल मच गया था। पिछले तीन दिनों से विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर केन्द्र और बीजेपी को घेरना शुरु कर दिया था यहां तक की गुरुवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ये तक कहे दिया था की पीएम ऐसे बात कर रहे की जैसे वो हर महिला के पति हो वो अपनी पत्नी को सिंदूर क्यों नही देते है हांलाकि मै इस सबंध में बात नहीं करना चाहती लेकिन आपने बोलने पर मजबूर कर दिया।

अब बीजेपी के नेता और आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने घर-घर सिंदूर वाली खबर को फेक करार दिया है । अमित मालवीय ने इस मुद्दे पर क्लास लगाई हैं । उन्होनें इसका हवाला देकर पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए ममता बनर्जी को भी आड़े हाथों लिया। x पर अमित मालवीय ने सिंदूर बांटने के दांवे का खडंन किया । गौरतलब है की मीडिया में खबर छपी  कि मोदी 3.0 की वर्षगांठ पर बीजेपी बड़ा अभियान चलाएगी। 9 जून से एक माह तक चलने वाले इस अभियान में बीजेपी नेता देशभर में घर-घर जाकर महिलाओं को सिंदूर भेंट करेंगे। इसके बाद ये मामला सोशल मीडिया पर छा गया था। मालवीय ने x पर पोस्ट करते हुए लिखा की बहुत सारे लोग भास्कर में प्रकाशित इस #FakeNews के आधार पर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लेकिन हद तो तब हो गई जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, एक अधिकृत सरकारी मंच से, एक ट्रोल की तरह इस आधारहीन खबर को लेकर राजनीति करने लगीं। ममता बनर्जी को अपने प्रदेश की बदहाली की चिंता करनी चाहिए, और देश की सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर बेतुकी बयानबाज़ी नहीं करनी चाहिए। पश्चिम बंगाल संप्रदायिकता की आग में जल रहा है, महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, बेरोज़गारों के पास रोज़गार नहीं है — ये ममता बनर्जी की प्राथमिकताएं होनी चाहिए। कांग्रेस के प्रवक्ता हल्के लोग हैं, उनसे बेहतर की अपेक्षा करना भी उचित नहीं है। जैसे ही अमित मालवीय की प्रतिकिया आई congress ने तुरंन्त तीखा पलटकार कर दिया ।

बता दे की Supriya Shrinate ने बीजेपी पर निशाना साधते हुअ कहा की यह है सिंदूर की ताक़त, भाग लिए भाजपाई, चले थे इस देश की ब्याहताओं को सिंदूर बाँटने, ऐसी फटकार लगी कि बैकफुट पर आ गए, अब अपनी घटिया योजना को फेक न्यूज़ बता रहे हैं, झूठे और ढोंगी लोग हैं BJP वाले... बता दे की इससे पहले जैसे ही ये खबर आई थी। वैसे ही विपक्ष ने एक साथ आकर बीजेपी पर हमला बोला था। अब वहीं Neha Singh Rathore ने भी बीजेपी पर हमला बोला है और कहा की घर-घर सिंदूर बाँटने की योजना कैंसिल होने से पार्टी के लफ़ंगों में उदासी का माहौल है। अरमानों पर पानी फिरने के बाद से कार्यकर्ताओं में निराशा छाई है।

वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसे विपक्ष की ओछी हरकत बताते हुए एक्स पर लिखा- भाजपा और डबल इंजन सरकार की घर-घर सिंदूर बांटने की कोई योजना ही नहीं है। फिर भी कांग्रेस और विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है। विपक्ष ओछी हरकत से बाज आए। इसके बाद बीजेपी के मदन राठौड़ ने कहा की हम तो सिर्फ सिंदूर यात्रा निकाल रहे हैं। सिंदूर बांटने की बीजेपी की कोई योजना नहीं है। विपक्षी लोग गलत प्रचार कर रहे हैं। 


Comment As:

Comment (0)