Breaking News:
mahedi hasan

Ban vs SL T20: जीत के बाद बोले कप्तान लिट्टन दास, महेदी हसन का खेलना तय था

वनडे सीरीज में 2-1 से हार झेलने के बाद बांग्लादेश ने श्रीलंका को कल तीसरा और आखिरी टी20 जीतने के साथ ही 2-1 से टी20 श्रंखला अपने नाम कर ली। आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को बहुत ही आसानी से महज 16.3 ओवरों में 8 विकेट से हरा दिया। जिसमें सबसे बड़ा योगदान आखिरी मुकाबले के लिए मेहदी हसन मिराज की जगह टीम में शामिल किए गए महेदी हसन ने बड़ी भुमिका निभाई। जिन्होंने 4 ओवर में महज 11 देकर 4 विकेट अपने नाम कर लिए। जिसके चलते श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में 132\7 का स्कोर ही बना सकी। मैच के बाद कप्तान लिट्टन दास से इस बारे में पुछा गया तो उन्होनें कहा कि महेदी हसन मिराज का खेलना पहले से तय था।

क्या बोले लिट्टन दास? 

"मुकाबले के बाद पोस्ट मैच शो में कप्तान लिट्टन दास ने कहा  कि हमने पहले ही सोचा था कि जिस तरह की कला महेदी हसन में है वो इस कोलंबो के विकेट पर परफेक्ट रहेंगे। इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि वह दूसरे विकेटों पर बल्लेबाजी नही कर पाएंगे। पर यह हमने शेड्यूल देखने से पहले ही तय कर लिया था कि जो कोलंबो में खेलेगा वो महेदी होंगे।" आगे उन्होंने कहा साथ ही इसका ये भी मतलब ये भी नहीं है कि महेदी हसन मिराज अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज नहीं हैं। एक टीम लीडर के तौर पर टीम का चयन करते समय मैं सतह पर गहराई से सोंचुगा। गेंदबाजी के लिए मददगार पिच पर मैं हमेशा महेदी को चुनुंगा। पर अगर पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार होगी तो महेदी हसन मिराज टीम में आ जाएंगे।


Comment As:

Comment (0)