Breaking News:
Auraiya

Auraiya : आबकारी विभाग द्वारा अंग्रेजी, देशी शराब की दुकानों पर चलाया गया अभियान

Lucknow Desk : औरैया आबकारी अधिकारी महोदय उत्तर प्रदेश इलाहाबाद, जिलाधिकारी औरैया के निर्देश पर आबकारी विभाग व बिधूना कोतवाली पुलिस द्वारा अंग्रेजी शराब की दुकान व देशी शराब की दुकान, बियर की दुकानों को चेक किया गया। शराब की दुकानों पर पहुंची आबकारी विभाग की टीम ने दुकान पर रख माल का स्टॉक मिलाया इसके अलावा शराब की बोतलों पर लगा होलोग्राम स्कैन करके चेक किया गया। वहीं आसपास गंदगी को भी चेक किया गया।


वही इस संबंध में आबकारी अधिकारी के उप निरीक्षक जी एन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया आबकारी अधिकारी महोदय उत्तर प्रदेश इलाहाबाद, जिलाधिकारी औरैया के निर्देश पर जनपद के बिधूना क्षेत्र में बिधूना कोतवाली पुलिस आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानों को चेक किया गया वहीं उनका स्टॉक भी चेक किया गया, शराब की बोतलों पर लगे होलोग्राम को भी स्कैन करके चेक किया गया। इसके अलावा आसपास गंदगी तो नहीं है इसके अलावा पूरे बिधूना क्षेत्र में दुकान चेक की गई है।


Comment As:

Comment (0)