HDFC Bank

HDFC Bank : दुनिया का सातवां सबसे बड़ा बैंक बना एचडीएफसी बैंक

Lucknow Desk : भारत अब दुनिया की टॉप इकॉनोमीज की बराबरी कर रहा है। बता दें भारत से एक ऐसा बैंक निकल कर आया है जो अमेरिका और चीन के सबसे बड़े बैंकों को भी टक्कर दे रहा है। हम बात कर रहे हैं ने एचडीएफसी बैंक की। जी हां , सोमवार को बैंक 100 अरब डॉलर के मार्केट कैप वाले बैंकों के वैश्विक क्लब में शामिल हो गया। । इससे जो नया एचडीएफसी बैंक बना, उसका मार्केट कैप 12.38 लाख करोड़ रुपये है। भारत का यह सबसे बड़ा कर्जदाता सोमवार को 100 अरब डॉलर मार्केट कैप वाले एक्सक्लूसिव ग्लोबल क्लब में शामिल हो गया है।  


HDFC बैंक ने चाइना जैसी बैंक को पीछे छोड़ा 
एचडीएफसी बैंक लगभग 151 अरब डॉलर या 12.38 लाख करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यू पर कारोबार करते हुए अब मॉर्गन स्टेनली और बैंक ऑफ चाइना जैसे दिग्गजों से भी बड़ा होकर दुनिया का सातवां सबसे बड़ा ऋणदाता है। मार्केट कैप के लिहाज से देखें तो एचडीएफसी बैंक से आगे अब जेपी मॉर्गन (438 अरब डॉलर), बैंक ऑफ अमेरिका (232 अरब डॉलर), चीन की आईसीबीसी (224 अरब डॉलर), एग्रीकल्चरण बैंक ऑफ चाइना (171 अरब डॉलर), वेल्स फार्गो (163 अरब डॉलर) और एचएसबीसी (160 अरब डॉलर) शामिल हैं। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप अब वैश्विक निवेश फर्मो मॉर्गन स्टेनले (143) अरब डॉलर और गोल्डमैन सैक्स (108 अरब डॉलर) से अधिक हो गया है।


बैंक ने ट्वीट कर अपनी ख़ुशी जाहिर की 

HDFC बैंक ने ट्वीट कर कहा, 'भारत का नंबर वन प्राइवेट सेक्टर बैंक और भारत की नंबर वन होम लोन कंपनी के मर्जर के साथ हम दुनिया के लीडिंग फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन में शामिल हो गए हैं। इस अवसर पर हम उन लोगों की सेवा करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करते हैं, जिन्होंने इस मील के पत्थर को संभव बनाया है- आप, हमारे ग्राहक।


कर्मचारियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
मर्जर का दोनों कंपनियों के कर्मचारियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा। मर्जर से पहले ग्रुप के चेयरमैन ने कहा था कि कंपनी में कर्मचारियों की कटौती नहीं होगी। HDFC बैंक को हमारे लोगों की जरूरत है। इसके साथ ही कर्मचारियों के वेतन में किसी भी प्रकार की कमी या कटौती भी नहीं की जाएगी।


बैंक को 30 % का हुआ मुनाफ़ा

बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए हैं। जून तिमाही के नतीजों के अनुसार सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफ 30 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 11,952 करोड़ रुपये रहा। जो कि बाजार के अनुमान 11,000 रुपये से कहीं ज्यादा है। साल की पहली तिमाही में एचडीएफसी बैंक की आमदनी में भी सालाना आधार पर 39 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है और यह बढ़कर 57,817 करोड़ रुपये हो गया।


Comment As:

Comment (0)