ND vs SA 3rd T20 : भारत का कमबैक तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हराया, सीरीज पर कब्जा जमाया
ND vs SA 3rd T20: दूसरे टी20 में मिली हार के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को एक रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से हरा दिया। साथ ही सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया। हालांकि अफ्रीकी टीम अगले और अंतिम मुकाबले में अगर जीत दर्ज करती है, तो सीरीज में बराबरी जरूर कर सकती है। पर उस स्थिति में दोनों ही टीमें संयुक्त रूप से विजेता होंगी। तो कुल मिलाकर भारतीय टीम ने सीरीज जीत ली है यह कहा जा सकता है।
भारत की ताबड़तोड़ शुरुआत, तिलक का शतक
बात की जाए मुकाबले कि तो अफ्रीकी टीम के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी पहले करने का फैसला किया। उनके इस फैसले को सही साबित करते हुए मार्को जेनसन ने अच्छी फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन को मैच की दूसरी ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर चलता कर दिया। पर इसके बाद खराब फॉर्म से जुझ रहे अभिषेक शर्मा ने तिलक वर्मा के साथ मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर सिर्फ 4.3 ओवर में 50 रन कर दिया। इस स्कोर को आगे बढ़ाते हुए दोनों ने 8.1 ओवर में ही टीम को 100 के आंकड़े तक पहुंचा दिया। हालांकि इसके बाद अभिषेक शर्मा 25 गेंदो पर 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने का बाद केशव महाराज की गेंद पर स्टंप हो गए। तो वहीं अगले ही ओवर में कप्तान सूर्यकुमार भी 1 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद एक छोर से विकटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा हार्दिक पांड्या 18 तो रिंकू सिंह महज 8 रन बानाकर चलते बने। पर तिलक वर्मा दूसरे छोर पर डटे रहे और 19वें ओवर में अपना शतक पूरा कर लिया। साथ ही डेब्यू कर रहे रमनदीप सिंह 15 के साथ मिलकर नाबाद रहते हुए टीम को 219 रनों के विशाल लक्ष्य तक पंहुचा दिया।
आखिरी ओवर तक लड़ा अफ्रीका
220 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रिका की शुरूआत ठीक रही। रेयान रीक्लटन और रीजा हेंडरीक्स ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े पर इसके बाद रीक्लटन 20 के निजी स्कोर पर अर्शदीप का शिकार हो गए और इसके बाद इसी प्रकार से छोटी पारियां खेलते रहे पर भारतीय टीम लगातार अंतराल पर विकेट लेती रही। इसी के चलते एक समय भारतीय का पलड़ा अफ्रीका पर पूरी तरह से भारी हो गया पर यहां से क्लासेन ने चक्रवर्ती पर 14वें ओवर में 3 छक्के लगाकर कुल 23 रन बटोरे और मैच को रोमांचक बना दिया। पर क्लासेन को जल्दी ही अर्शदीप सिंह ने अपना दूसरा शिकार बनाते हुए फिर से अफ्रीकी टीम को बाकफुट पर धकेल दिया। पर इसके बाद जब आखिरी 5 ओवरों में दक्षिण अफ्रीकी टीम को 80 रनों की दरकार थी तब मार्को जेनसन ने मोर्चा संभाला और भारतीय फैंस की सांसे रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ी उन्होंने महज 16 गेंदो पर अपनी फिप्टी पूरी करते हुए अपनी टीम को मुकाबले में जीवित रखा। पर 4 गेंदो पर 18 रन बचे हुए थे तभी अर्शदीप ने जेनसन को एल.बी.डबल्यू करके मैच भारत की झोली में डाल दिया। नजर डालें गेदबाजी पर तो अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में महज 37 रन देकर 4 विकेट झटके जबकी चक्रवर्ती को 2 तो वहीं पांड्या और अक्षर के खाते में एक-एक विकेट आया।