PAK vs AUS ODI: पाकिस्तान की रफ्तार में उड़ी ऑस्ट्रेलिया, 140 ऑल आउट
PAK vs AUS ODI: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला आज पर्थ में खेला जा रहा है। जहां पर ऑस्ट्रेलिया 31.5 ओवर में सिर्फ 140 रन पर ऑल आउट होकर अपने ही घर पर सीरीज हार की हार की कगार पर खड़ा है।
पाकिस्तान की रफ्तार से ढेर ऑस्ट्रेलिया
बात की जाएं इस तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले की तो पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की फैसला लेते है और उनके गेंदबाज इस फैसले को पुरी तरह से सही साबित करते हुए चौथे ओवर में ही जब टीम का स्कोर 20 रन होता है तो नसीम शाह, जैक फ्रेसर को ऑउट करके अपनी टीम को पहली सफलता दिला देते हैं। यह कहानी यहीं नहीं रुकती इसके बाद 36 के स्कोर पर दूसरा 56 पर तीसरा और इसी तरह लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण टीम 140 पर सिमट जाती है। टीम के लिए सर्वाधिक 30 रन नंबर 8 के बल्लेबाज शॉन एबॉट बनाते हैं। अब अगर नजर डालें पाकिस्तान की गेंदबाजी पर तो पाक के किसी भी गेंदबाज का जवाब ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों के पास नहीं था. जहां पर शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8.5 ओवर में सिर्फ 32 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि नसीम शाह को भी 3 विकेट लेने में मदद मिली तो वहीं हारिस और हसनैन की आग उगलती गेंदो का भी ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों के पास कोइ जवाब नहीं था। जिन्होनें क्रमश 7 ओवरों में बहुत ही कंजूसी करते हुए सिर्फ 24-24 रन दिए हालांकि हारिस को दो सफलताएं मिली वही हसनैन के हाथ एक विकेट लगा।
पाकिस्तान की शानदार वापसी
अगर इस पूरी श्रंखला पर नजर डाली जाए तो पाकिस्तान के द्वारा जबरदस्त वापसी देखने को मिली। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया से 2 विकेट से मिली रोमांचक हार के बाद दूसरे वनडे में विपक्षी टीम को सिर्फ 163 रन पर ऑल आउट करते हुए बड़ी ही आसानी से 26.5 ओवर में 169 रन बनाकर 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया। तो वहीं आज यानी तीसरे वनडे में भी टीम एक बड़ी जीत की ओर अग्रसर है।
यह भी पढ़ें:- Delhi Air Pollution: प्रदूषण से दिल्ली की जनता परेशान, बहुत खराब श्रेणी में AQI