Breaking News:
Kiren Rijiju

Ajmer Sharif Dargah : मंदिर-मस्जिद विवाद के बीच PM Modi ने Ajmer Dargah भेजी चादर, Kiren Rijiju लेकर पहुंचे चादर

Ajmer Sharif Dargah : हर साल की तरह इस साल भी पीएम नरेंद्र मोदी अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के लिए चादर भेजे है। इस चादर को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू दिल्ली स्थित निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पहुचेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार यानी 4 जनवरी को पीएम मोदी द्वारा दी हुई चादर चढ़ाई जाएगी।

दरअसल, पीएम मोदी द्वारा दी गई चादर को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू निजामुद्दीन के औलिया दरगाह पहुंचे हैं। दरगाह पर 813वें उर्स के अवसर पर ये चादर चढ़ाई जाएगी। बता दे कि पीएम मोदी हर साल दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए भेजते हैं। मेहरौली दरगाह पर भी चादर चढाई जाएगी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि निजामुद्दीन दरगाह में आना हमारी किस्मत की बात है। पीएम मोदी की ओर से दी गई चादर अजमेर शरीफ जाएगी, जिसे हम निजामुद्दीन से होते हुए ले जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के अवसर पर मुबारकबाद। यह अवसर सभी के जीवन में खुशहाली और शांति लाए

मंदिर- मस्जिद के विवाद पर बोले किरेन रिजीजू

हाल ही में हुए मंदिर- मस्जिद के विवाद में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की अजमेर दरगाह को विवाद उठा था। जिस पर किरेन रिजीजू ने जवाब दिया, उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों लोगों के सवालों के जवाब नहीं मिल सकते है। सरकार और प्रधानमंत्री के पक्ष को लेकर मैं वहां जाउंगा।

PM मोदी ने किरेन रिजिजू को सौंपा चादर

केंद्रीय मंत्री रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी उन्हें और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को अजमेर दरगाह पर चादर देते दिख रहे हैं। इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा कि यह भाव भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत, सद्भाव और करुणा के स्थायी संदेश के लिए उनके यानी पीएम मोदी गहरे सम्मान को दर्शाता है। अजमेर में सूफी संत की पुण्य तिथि पर हर साल उर्स होता है।

गैरतलब है कि सूफी फाउंडेशन के प्रमुख और अजमेर दरगाह के गद्दी नशीं हाजी सैयद सलमान चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि चादर भेजे जाने की परंपरा भारत की आजादी से ही चली आ रही है। देश के प्रधानमंत्री 1947 से ही दरगाह पर चादर भेज रहे है।


Comment As:

Comment (0)