Breaking News:
PM Modi

PM Modi ने बदली सोशल मीडिया अकाउंट की DP

Independence Day 2023: PM Modi ने बदली सोशल मीडिया अकाउंट की DP, देशवासियों की ये अपील

नई दिल्ली: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस में कुछ ही दिनों बचे है। इसी क्रम में पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर बदल कर राष्ट्र ध्वज तिरंगे की तस्वीर लगा दिए है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने देशवासियों को तिरंगा महोत्सव मनाने की अपील की है।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्रोफाइल पिक्चर बदल कर राष्ट्र ध्वज तिरंगे की तस्वीर लगा दिए है। रविवार को पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनने की अपील की। कहा कि आइए हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल बदलें और इस अनूठे प्रयास को समर्थन दें। जो हमारे प्यारे देश और हमारे बीच के बंधन को गहरा करेगा।

गृहमंत्री अमित शाह ने दिखाई हरी झंडी

बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में 'हर घर तिरंगा' अभियान को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान पीएम मोदी ने पूरे देश में देशभक्ति की भावना पैदा करने की कोशिश की।

पीएम मोदी ने मन की बात में की अपील

हाल ही में अपने मन की बात में पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा परंपरा को जारी रखने का आह्वान किया था। इस अभियान को पिछले साल जबरदस्त सफलता और जन भागीदारी मिली थी। लोग डाक विभाग की ई-पोस्टऑफिस सुविधा के माध्यम से भी राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकते हैं। मंत्रालय ने कहा कि यह अभियान लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए शुरू किया गया है।

यह अभियान 2022 में बेहद सफल रहा, जहां 23 करोड़ परिवारों ने अपने घरों पर तिरंगा फहराया और छह करोड़ लोगों ने हर घर तिरंगा वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड की। वहीं, इस बार भी पीएम ने लोगों से इस साल 13 से 15 अगस्त तक 'हर घर तिरंगा' आंदोलन में हिस्सा लेने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है।

क्या है हर घर तिरंगा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए 'आजादी का अमृत महोत्सव' के अवसर पर 22 जुलाई को 'हर घर तिरंगा' अभियान शुरू किया था।


Comment As:

Comment (0)