Surat Diamond Bourse

Surat Diamond Bourse : पीएम मोदी आज दुनिया के सबसे बड़े कॉरपोरेट ऑफिस का करेंगे उद्घाटन

Lucknow Desk : आज सुबह तकरीबन पौने ग्यारह बजे सूरत एयरपोर्ट पर नई एकीकृत टर्मिनल भवन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:15 बजे सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह वाराणसी जाएंगे और करीब साढ़े तीन बजे वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे। शाम करीब 5:15 बजे वह नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे। 

बता दें, प्रधानमंत्री जिस टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। वह टर्मिनल भवन व्यस्त घंटों के दौरान 1200 घरेलू यात्रियों और 600 अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है और इसमें सर्वाधिक व्यस्त घंटों के दौरान की क्षमता को 3000 यात्रियों तक बढ़ाने का प्रावधान है, इसके साथ ही वार्षिक प्रबंधन क्षमता 55 लाख यात्रियों तक बढ़ रही है।

सूरत के बाद काशी जाएंगे पीएम मोदी 
अपने गृह राज्य को कई सौगातें देने के बाद प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी रवाना हो जाएंगे। यहां उनका दो दिन का कार्यक्रम है। इस दौरान वह काशी के के कटिंग मेमोरियल स्कूल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे। वहां प्रधानमंत्री पीएम आवास, पीएम स्वनिधि, पीएम उज्ज्वला जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से वार्तालाप करेंगे। 

एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप, प्रधानमंत्री नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी करीब 19,150 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।


Comment As:

Comment (0)