CEO Ambareesh Murthy

पेपरफ्राई के सीईओ अंबरीश मूर्ति का निधन, लेह में हुई मौत , 2011 में बनायी थी ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी

पेपरफ्राई के को-फाउंडर और CEO अंबरीश मूर्ति की मृत्यु मंगलवार को हो गयी है। वो 51 वर्ष के थे। उनका निधन लेह में दिल का दौरा पड़ने से हो गया । अंबरीश मूर्ति ने वर्ष 2011 में आशीष शाह के साथ मिलकर एक ऑनलाइन फर्नीचर कंपनी बनायी थी। इस कंपनी में आशीष शाह उनके साथ थे। अंबरीश IIM कलकत्ता के पूर्व छात्र और ट्रैकिंग के शौकीन थे।कंपनी में वो पहले कंट्री मैनेजर के पद पर थे।

खुद को एक क्लोसेट सोशियोपैथ बताते थे अंबरीश मूर्ति

मूर्ति ने एक्स प्रोफाइल पर खुद को एक क्लोसेट सोशियोपैथ कहा, और महाकाव्य कल्पनाओं को पढ़ने के लिए इतिहास के प्रति अपने लगाव की बात कही थी। उनके पास एफएमसीजी, वित्तीय सेवाओं और इंटरनेट उद्योगों में सामान्य प्रबंधन का 27 साल का अनुभव था। वह आईआईटी कलकत्ता के 1996 बैच के पूर्व छात्र थे और उन्होंने 1994 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी।

इंडस्ट्री के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

अंबरीश मूर्ति की मौत की खबर मिलते ही उन्हें श्रद्धांजलि दी जाने लगी। उद्यमी और पॉडकास्ट होस्ट राजीव श्रीवत्स ने इस खबर को बेहद चौंकाने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह चौंकाने वाला है। एक उद्यमी बनना काफी कठिन है। फर्नीचर जैसी श्रेणी में होना और एक दशक में पेपरफ्राई ब्रांड का निर्माण करना और भी कठिन है। उनके बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं। CashKaro.com की को-फाउंडर स्वाति भार्गव ने कार्डियक अरेस्ट के कारण अंबरीश मूर्ति के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने एक प्रेरणादायक उद्यमी के रूप में उनकी सराहना की, जिनकी पेपरफ्राई के माध्यम से विरासत कायम रहनी चाहिए।


Comment As:

Comment (0)