Breaking News:
RJD MLA

RJD विधायक ने दी धमकी, पंचायत सचिव का जवाब हुआ वायरल !

Lucknow Desk : बिहार में इन दिनों भूचाल - सा मचा हुआ हैं। बिहार में अभी चुनाव में वक्त हैं। लेकिन उसके पहले ही राजनीति तेज हैं। सभी दल पहले से ही पूरे दमकम के साथ लगे हुए हैं। इस बीच एक ऑडियो वायरल हो रहा हैं। जिससे हंगामा मच गया हैं। बता दे कि बिहार के राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मनेर के एक पंचायत सचिव से फोन पर बातचीत के दौरान गुस्से में धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि विधायक ने एक व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर पंचायत सचिव से संपर्क किया था। सचिव विधायक की आवाज को मोबाइल पर नहीं पहचान पाया. इसी पर विधायक भड़क गए। ये वायरल ऑडियो रविवार की शाम से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इसमें पहली आवाज मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र की है, वही भाई वीरेंद्र जिनके बाप वाली टिप्पणी पर बिहार विधानसभा में सियासी संग्राम शुरू हो गया था। अब दावा किया जा रहा है कि इस वायरल ऑडियो में मनेर विधायक भाई वीरेंद्र और सराय बलुआ के पंचायत सचिव की आवाज है।

भाई वीरेंद्र: हैलो, भाई वीरेंद्र बोल रहे हैं।
पंचायत सचिव: हां बोलिए
भाई वीरेंद्र: बोलिए! कौन बोल रहा है रे?
पंचायत सचिव: किसने बात करना है?
भाई वीरेंद्र: पंचायत सचिव से बात करना है।
सचिव: पंचायत सचिव ही बोल रहे हैं।
भाई वीरेंद्र: अरे त तुम भाई वीरेंद्र को नहीं पहचानता है और कहेगा कि बोलिए। आयं?
पंचायत सचिव: अपना परिचय दीजिएगा तब न
भाई वीरेंद्र: भाई वीरेंद्र का परिचय देना पड़ता है। तू नहीं जानता है भाई वीरेंद्र कौन है तुम्हारा। भाई वीरेंद्र मनेर का कौन है, ई तुमको नहीं पता है।
पंचायत सचिव: जानकारी रहता तो ऐसे थोड़े बतियाते
भाई वीरेंद्र: कहां का है, इंग्लैंड का है का तुम। टेढ़िया तू है रे, मनेर का विधायक को नहीं जानता है तुम
पंचायत सचिव: हां विधायक जी बोलिए
भाई वीरेंद्र: फिर जूता से मारेंगे घींच के। तुम टेप करो चाहे जो करो। तुम प्रोटोकॉल का ख्याल नहीं रखेगा रे, आयं। हिंदुस्तान जानता है भाई वीरेंद्र को, तुम कह रहा है कि भाई वीरेंद्र कौन है नहीं जानते हैं।
पंचायत सचिव: झल्लाकर- अरे तो बोलिए न क्या बात है, प्रणाम करना चाहिए! प्रणाम विधायक जी बोलिए।
भाई वीरेंद्र: टेढ़ई से काम मत कर, कर्मचारी ह, काम करअ।
पंचायत सचिव: आप भी प्रेम से बतिआइएगा त प्रेम से बतिआएंगे। सीधा बतिआइएगा सीधा बतिआएंगे, टेढ़ा बतिआएगा त टेढ़ा बतिआएंगे। आपसे डरने वाला यहां कोई है नहीं।
भाई वीरेंद्र: अरे, अभी तुम इस तरह का भाषा बोलेगा रे।
पंचायत सचिव: आप भी तो वैसे ही भाषा बोल रहे हैं। जन प्रतिनिधि जैसा बोल रहे हैं का?
भाई वीरेंद्र: तुम यहां के विधायक का नाम नहीं जानता है।
पंचायत सचिव: हां, नहीं जानते हैं।
भाई वीरेंद्र: तुमको नौकरी करने का अधिकार नहीं है मनेर में।
पंचायत सचिव: जाके लिखित दे दीजिए, ट्रांसफर करा दीजिए। धमकी मत दीजिए।
जैसे ही ऑडियो वायरल हुआ राजनीति तेज हो गई। लेकिन इस ऑडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
 


Comment As:

Comment (0)