
UP News: कथावाचक Aniruddhacharya पर भड़की सपा सांसद, फोटो शेयर कर लिख दी ये बात
Lucknow Desk: सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बीच जुबानी जंग तेज है। इसको लेकर सियासत भी तेज है। इसी के साथ समाजवादी पार्टी की मछलीशहर से सांसद Priya Saroj ने एक्स पर पोस्ट कर विवाद को और तेज कर दिया है।
दरअसल, जौनपुर के मछली शहर लोकसभा सीट से सपा सांसद Priya Saroj ने इस टिप्पणी के साथ अनिरुद्धाचार्य की तस्वीर भी साझा की है। उन्होंने लिखा, जब कोई बाबा कृष्ण जी का नाम तक नहीं बता पाते। तब अपनी छवि सुधारने के लिए सपा प्रमुख के बयान को हिंदू-मुस्लिम रंग देकर देश-प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं। क्या उनके प्रवचनों में यही सिखाया जाता है।
Priya Saroj का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कुछ लोग इसे बेबाक सच बता रहे हैं, तो कुछ ने इसे संतों के खिलाफ बयान कहा।
Akhilesh Yadav ने कथावाचक से पूछा भगवान श्री कृष्ण का क्या नाम था?
बता दें, सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के बीच करीब ढाई साल पहले आगरा एक्सप्रेसवे पर बातचीत हुई। बातचीत का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों के बीच दो प्रमुख मुद्दों पर वैचारिक मतभेद सामने आए। जिसके बाद Akhilesh Yadav ने साफ कहा कि आपका रास्ता अलग और मेरा रास्ता अलग है। जिसमें दोनों एक-दूसरे से तीखे सवाल-जवाब करते नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बहस की शुरुआत तब हुई जब Akhilesh Yadav ने अनिरुद्धाचार्य से पूछा कि भगवान श्रीकृष्ण का सबसे पहला नाम क्या था? इस पर कथावाचक ने जवाब दिया वासुदेव नंदन। Akhilesh Yadav ने दोबारा सवाल किया कि जब उनकी मां ने जन्म दिया। तो क्या नाम रखा। अनिरुद्धाचार्य ने कहा, उनके अनेक नाम हैं।
मुसलमानों से तो नहीं कहते कि तुम्हारा रास्ता अलग: अनिरुद्धाचार्य
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि जब मैंने सच कहा तो उन्होंने कह दिया कि रास्ता अलग है। उन्होंने तंज कसा, वो मुसलमानों से तो नहीं कहते कि तुम्हारा रास्ता अलग, मेरा अलग है। बल्कि कहते हैं कि तुम्हारा रास्ता ही हमारा रास्ता है। जब नेता ऐसा भेदभाव करेंगे। तो देश का कल्याण कैसे होगा।