
Shubman Gill Health : अस्पताल से होटल पहुंचे शुभमन गिल , पाकिस्तान के खिलाफ खेलना मुश्किल
Lucknow Desk : वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने पहला मैच भले ही जीत लिया हो, लेकिन भारतीय टीम की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। डेंगू होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलने वाले शुभमन गिल अफगानिस्तान के मैच में भी बाहर रहेंगे। इस बीच ताजा रिपोर्ट की मानें तो वह पाकिस्तान के खिलाफ भी शायद ही खेल पाए।
अस्पताल में भर्ती हुए शुभमन गिल
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय टीम दिल्ली पहुंच गई है। लेकिन शुभमन गिल अभी चेन्नई में ही हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक गिल का गिल का प्लेटलेट काउंट थोड़ा कम हो गया है इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें चेन्नई के कावेरी नामक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए गिल स्टेडियम में भी नहीं आए थे।
डेंगू से उबरने में आमतौर पर 7-10 दिन लगते हैं, लेकिन इसके बाद गिल के सामने असली चुनौती मैच फिट होने की होगी। हालांकि, 19 अक्तूबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश मैच तक वह आसानी से फिट हो सकते हैं। 11 अक्तूबर को अफगानिस्तान और 14 को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गिल का खेलना मुश्किल है। अगर इन दोनों मैच में ईशान किशन अच्छा प्रदर्शन करते हैं और टीम इंडिया जीत हासिल करने में सफल रहती है तो गिल के लिए प्लेइंग-11 में फिर से जगह बनाना भी मुश्किल हो सकता है।
2023 में कमाल का रिकॉर्ड
शुभमन गिल इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 20 मैच में उनके बल्ले से 72 की औसत से 1230 रन निकले हैं। 5 बार उन्होंने 100+ रन बनाए हैं और इसमें एक दोहरा शतक भी है। वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में गिल दूसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को उनकी कमी भी महसूस हुई थी।