
4 विकेट से जीता भारत
Ind vs Aus SF: भारत ने लगाई फाइनल की हैट्रिक, ऑस्ट्रेलिया से बदला भी पूरा
स्पोर्टस डेस्क लखनऊः चैंपियंस 2025 के पहले सेमीफाइनल में कल भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से आसानी से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इसके साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से मिली 2023 के फाइनल में हार का बदला भी ले लिया । बता दें कि भारतीय टीम का यह लगातार तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल होगा। इससे पहले भारतीय टीम ने 2013 में फाइनल में पहुंचकर ट्रॉफी उठाई थी, जबकि 2017 के फाइनल में उसे चिर प्रतिदंव्दी पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
4 विकेट से जीता भारत
मुकाबले की बात कि जाए तो टॉस जीतकर ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने बल्लेबाजी करने फैसला किया। जिसे गलत साबित करते हुए मोहम्मह शमी ने कूपर कॉनली को शुरुवात में ही चलता कर दिया। साथ ही खतरनाक ट्रेविस हेड को भी शुरुवाती 4 ओवरों तक हार्दिक पांड्या और शमी दोनों ने परेशान किया पर इसके बाद ट्रेविस हेड ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए भारतीय गेंदबाजों की पिटाई शुरु कर दी। जिसके बाद रोहित शर्मा को लगभग अपने सभी गेंदबाजों को आजमाना पड़ा पर हेड का तोड़ कोई नहीं ढूंढ पा रहा था। जिसके बाद अंत में रोहित ने पिछले मुकाबले में 5 विकेट लेकर आ रहे रहस्यमयी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को जिम्मेदारी दी और उन्होंने पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड को 39 के निजी स्कोर पर मिड ऑफ पर खड़े शुभमन गिल के हाथों कैच कराकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद भारतीय टीम में एक अलग ही जोश नजर रहा था। पर इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने रन बनाना जारी रखा पर भारतीय गेंदबाजों ने लगाकार अंतराल पर विकेट झटककर कभी भी कंगारुओं को हावी नहीं होने दिया। हालांकि जब कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी एक साथ बल्लेबाजी कर रहे थे। तब ऐसा जरूर लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया एक बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर है। पर स्मिथ की 73 रन की शानदार पारी के अंत के साथ ही पूरी पारी लड़खड़ा गयी। यहां से कैरी ने जरूर एक शानदार पारी खेलते हुए एक छोर संभालन की कोशिश की पर दूसरे छोर पर पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। 47वें ओवर की पहली गेंद पर कैरी के रन आउट हो जाने के बाद कंगारु टीम पूरे 50 ओवर खेलने में भी असमर्थ रही और 49.3 ओवर में 264 रन पर सिमट गयी। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 जबकि वरुण चक्रवर्ती और रविन्द्र जडेजा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।
जवाब में बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम की शुरुवात अच्छी नहीं रही। शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल महज 8 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। पर रोहित शर्मा ने हालांकि अपने शॉट खेलना जारी रखा। जहां पर उनके दो कैच भी छूटे पर बावजूद इसके वह उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और 28 रन बनाकर अपना तीसरा ही वनडे मैच खेल रहे कूपर कॉनली का शिकार बने। पर यहां से शानदार फॉर्म में चल रहे चेज मास्टर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी कर भारत को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। इसके बाद हालांकि अय्यर 45 रन बनाकर आउट हो गए। पर विराट ने एक छोर संभाले रखा और अक्षर पटेल 27 के साथ 44 रनों की साझेदारी कर भारत को लगभग जीत की ओर अग्रसर कर दिया। इसके बाद हालांकि विराट कोहली 84 रनों की लाजावाब पारी खेलकर आउट हो गए। पर तब तक वह अपना काम कर चुके थे। अंत में केएल राहुल 42 ने छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी। इससे पहले आउट होने से कुछ गेंद पहले हार्दिक पांड्या ने भी एडम जैम्पा को लगातार गेंदो पर छक्का लगाकर मुकाबले को एकतरफा कर दिया था।
फिर साउथ अफ्रीका से फाइनल खेलेगा भारत ?
कंगारुओं को हराने के बाद अब भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। जहां पर उसे आज साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैण्ड के बीच होने वाले सेमीफाइनल की विजेता से भिड़ना होगा। ऐसे में 2024 टी20 विश्वकप की ही तरह भारत और अफ्रीका इस 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में भी आमने-सामने हो सकते हैं। बशर्ते अफ्रीकी टीम कीवीयों पर आज जीत हासिल करने में कामयाब रहे।