Breaking News:
WhatsApp Image 2025-02-11 at 7

Rishabh Pant की होगी वापसी KL Rahul होंगे बाहर ?

India vs England 3rd ODI: Rishabh Pant की होगी वापसी KL Rahul होंगे बाहर ?

India vs England के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे में सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पर फिर भी भारतीय टीम कल यानी 12 फरवरी को होने वाले तीसरे वनडे से पहले जब टीम मीटिंग में बैठेगी तो कप्तान और कोच के मन में सवाल जरूर होंगे कि रिषभ पंत जिनको अब तक इस श्रंखला में मौका नहीं दिया गया है। क्या उनको चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक बार आजमाया जा सकता है। तो वहीं दूसरा सवाल यह भी होगा कि अगर उनको मौका दिया जाता है। तो फिर बाहर किसे किया जाए ऐसे में निगाहें सिर्फ KL Rahul पर जाती  हैं, क्योंकि सिर्फ उनके ही इस पूरी श्रंखला में भारत के लिए रन नहीं आए हैं। पर सवाल यह भी होगा कि उन्हें अपनी पोजिशन पर अब तक मौका नहीं दिया गया है। ऐसे में क्या उन्हें बाहर बैठाना सही होगा। पर चुकिं रिषभ पंत ने अब तक कोई मुकाबला नहीं खेला है. इस श्रंखला में तो ऐसे में शायद टीम उन्हें मौका देने के लिए केएल राहुल को बाहर बिठाया जा सकता है.  

केएल राहुल, रिषभ पंत साथ खेलेंगे

तीसरे वनडे में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए रिषभ पंत तथा केएल राहुल को एक साथ मौका दे सकती है। जिससे दोंनो को एक साथ बल्लेबाजी मौका मिल सके उसके बाद भारतीय टीम य़ह परख सके किसे मौका दिया जाना चाहिए चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पर उसमें भी यह सवाल जरूर होगा कि आखिर आराम किसे दिया जाए तो ऐसे में देखना होगा कि क्या कप्तान रोहित खुद आराम देते हैं शतक बनाने के बाद या श्रेयस अय्यर जिनकी इस श्रंखला में अब तक दोनों ही मैचों में अच्छी पारियां आ चुकी हैं। तो टीम उनको भी आराम देने के बारे में भी सोच सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी वनडे

अब चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। महज एक सप्ताह बाद 8 टीमों के टुर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। बात करें टीम इण्डिया कि तो उसके लिए कल खेला जाना वाला वनडे मुकबला चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आखिरी मुकाबला होगा। साथ ही भारतीय टीम को अपनी तैयारियों को परखने का भी आखिरी मौका होगा।

 


Comment As:

Comment (0)