RBI

नकली नहीं है स्टार मार्क वाले नोट, RBI ने बताया नोटों पर स्टार मार्क का कारण

नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर 500 रुपये के नोट का एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि बाजार में एक खास चिन्हृ  वाले नकली नोट चलन में गया है। वायरल पोस्ट  के अनुसार, नकली नोट पर लिखे नंबर्स के बीच में स्टाार लगा हुआ है। लेकिन, अब आरबाईआई (RBI) ने इस वायरल पोस्ट को साफ कर दिया है कि स्टाहर मार्क वाले नोट असली हैं और वायरल पोस्ट  में किए जा रहे दावे बिल्कुरल गलत हैं। बता दे कि यह पहली बार नहीं है कि जब स्टा र मार्क वाले नोटों को लेकर अफवाह फैलाई गई है। इससे पहले भी इसके नकली होने के दावे किए गए थे।

दोबारा प्रिंट किए गए नोटों पर स्टार मार्क

स्टार मार्क वाले नोटों को नकली बता कर अफवाह फैलाने पर मनीकंट्रोल ने एक रिपोर्ट जारी किया। रिपोर्ट के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 27 जुलाई को साफ किया कि स्टार (*) मार्क वाला बैंकनोट पूरी तरह असली हैं। 10 से लेकर 500 रुपये के कई ऐसे नोट चलन में हैं, जिनमें सीरिज के बीच 3 अक्षरों के बाद स्टार का निशान बना हुआ है और बाद में बाकी नंबर लिखे होते हैं। वहीं RBI का कहना है कि अंकों के साथ बना स्टार मार्क बताता है कि यह एक बदला हुआ या रीप्रिंट यानी दोबारा प्रिंट किया गया बैंक नोट है। ये नोट पूरी तरह असली है।

स्टार मार्क वाले नोट की शुरुआत 2006 से

बता दे कि साल 2006 से भारतीय रिजर्व बैंक ने स्टार मार्क वाले करेंसी नोट जारी करने की शुरुआत की। शुरूआत में केवल स्टारर मार्क वाले 10, 20 और 50 रुपये के नोट छापे जाते थे। लेकिन अब बड़े नोट भी छापे जाने लगे हैं। जब भी ऐसे करेंसी नोट जारी किए जाते हैं, उनके पैकेट के ऊपर एक स्ट्रिप लगाई जाती है। उसके ऊपर लिखा होता है कि पैकेट में स्टार मार्क वाले नोट हैं ताकि इनकी पहचान की जा सके।

 


Comment As:

Comment (0)