
Lucknow News: किस मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य और संघमित्रा फरार घोषित, जानें क्या है मामला?
Lucknow News: पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पूर्व सांसद बेटी संघमित्रा अक्सर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी संघमित्रा को फरार घोषित कर दिया है। दरअसल, बिना तलाक लिए धोखाधड़ी करके बेटी संघमित्रा की शादी कराने के मामले में लगातार पेशी पर नहीं आने के बाद लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आदेश दिया। बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी बेटी संघमित्रा को तीन बार समन, दो बार जमानती वारंट और एक बार गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। इसके बावजूद भी दोनों कोर्ट में हाजिर नहीं हुए।
जान से मारने की धमकी
दीपक कुमार स्वर्णकार के अनुसार, उनकी शादी संघमित्रा मौर्य से हुई है, जिसे वो स्वीकार नहीं कर रहीं है और उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य धमकी दे रहे हैं। इसी मामले को लेकर दीपक कुमार ने कोर्ट में वाद दायर किया था। दीपक कुमार स्वर्णकार ने संघमित्रा और उनके पिता पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी को लेकर केस दर्ज कराया है।
कौन है दीपक कुमार?
बता दें, दीपक कुमार का आरोप है कि बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य और दीपक कुमार 2016 में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया गया कि संघमित्रा का पहले विवाह के बाद तलाक हो चुका है। दीपक के अनुसार, 3 जनवरी 2019 को उन्होंने संघमित्रा के घर में उनसे शादी कर ली। बाद में जब पता चला तो शादी की बात उजागर न होने पाए, इसलिए जानलेवा हमला कराया। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है। इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 27 अगस्त को होगा।
यह भी पढ़ें:- Vikas Divyakirti: विकास दिव्यकीर्ति ने की भविष्यवाणी, जानें राहुल गांधी और CM योगी कब तक बनेंगे प्रधानमंत्री?