Breaking News:
Lucknow

Lucknow : नशे में चूर मां बनी हत्यारी, प्रेमी के लिए बेटी को मारा !

Lucknow Desk:  इन दिनों सोशल मीडिया पर हत्या, मार - पीट आम बात हो गई हैं। कोई किसी को मार दे रहा हैं। तो कोई कुछ कर दे रहा हैं। यहां तक की अपनी ही बेटी को मारना आसान हो गया हैं। एक ख़बर हैं जो बेहद चौकाने वाली हैं। लखनऊ में अपनी ही बेटी को मार डालने वाली रोशनी उर्फ नाज को लेकर नया खुलासा हुआ है। जिस बच्ची का उसने बर्थडे मनाया था, उसी को मारने की वजह जब सामने आई तो पुलिस भी सन्न रह गई। मासूम बेटी के खून से हाथ रंगने वाली मां इश्क के नशे में ऐसी चूर हुई कि अपनी कोख से जिसे जन्म दिया, उसी को मार डाला। कत्ल के बाद बेरहम मां ने प्रेमी के साथ मिलकर घिनौना काम भी किया। फिर प्रेमी के साथ होटल में जाकर पार्टी भी की। फिर नशे में ही पति को फंसाने के लिए पूरा प्लान तैयार किया, लेकिन वो अपने ही बुने जाल में फंस गए।खंदारी बाजार में छह साल की बेटी सोना की हत्या करने वाली रोशनी और उसके प्रेमी उदित ने जेल जाने से पहले पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र के मुताबिक, रविवार को सोना ने ब्लूटूथ स्पीकर को घर में कहीं छिपा दिया था। इसको लेकर रोशनी ने उसकी पिटाई कर दी थी। सोना रोते-रोते सो गई थी।इंस्पेक्टर ने बताया कि सोना के सो जाने के बाद रोशनी ने हुसैनगंज निवासी प्रेमी उदित को फोन किया। उससे शराब और मीट लाने के लिए कहा। उदित के पहुंचने पर दोनों ने पार्टी की। थोड़ी देर बाद सोना की नींद खुल गई। वह अपने कमरे से बाहर निकली तो उदित और रोशनी आपत्तिजनक हालत में थे। दरअसल, 6 साल की सायनारा उर्फ सोनी ने मां रोशनी को पति की गैरमौजूदगी में बॉयफ्रेंड संग संबंध बनाते देख लिया था। बच्ची ने तब कहा- मैं पापा को सब कुछ बताऊंगी. बस मां ने पहले उसे बहलाने की कोशिश की. जब वो नहीं मानी तो उसने बेटी का गला घोंटकर उसे मार डाला। बॉयफ्रेंड ने भी इसमें उसका साथ दिया। फिर दोनों ने लाश को बेड में डाल दिया। उसी बेड पर फिर रोशनी ने अपने बॉयफ्रेंड उदित जायसवाल के साथ शराब पार्टी की. ड्रग्स पिए. बाद में उसी बेड पर वो सोई भी. जब लाश से बदबू आने लगी तो उसने उसे बाहर निकाला। AC के पास रखा. खूब साला परफ्यूम छिड़का और फर्श को फिनायल से धोया। इतना करने के बाद रोशनी ने प्लान बनाया कि क्यों न इस हत्या का आरोप पति शाहरुख पर लगा दिया जाए। 


Comment As:

Comment (0)