
Ghaziabad की एक महिला ने खोला Chhangur Baba का बड़ा राज, लड़कियों को कराता था लापता
Lucknow Desk: धर्मांतरण का रैकेट चलाने का आरोपी Chhangur Baba के कारनामे धीरे-धीरे खुल रहे हैं। इसी क्रम में प्रवर्तन निदेशालय और यूपी एसटीएफ की जांच में एक और खुलासा हुआ है। दरअसल, Chhangur Baba और उसकी गैंग के ऊपर Ghaziabad में रहने वाली एक महिला ने अपनी बहन को अगवा कर दुबई भेजने का आरोप लगाया है। वहीं महिला का कहना है कि Chhangur Baba के एक चेले बदर अख्तर सिद्दीकी ने उसकी बहन को अगवा किया था।
लड़कियों को विदेश भेजने का नेटवर्क
बता दें, Chhangur Baba और उसके नेटवर्क की परतें धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं। ईडी और यूपी एटीएस की जांच में बाबा की कई बेनामी संपत्ति और विदेशी फंडिंग के सबूत मिले हैं। अब एक और आशंका जताई जा रही है कि बाबा और उसके चेले मिलकर लड़कियों को विदेश भेजने का नेटवर्क चलाते थे। गाजियाबाद की एक महिला की शिकायत के बाद एजेंसियां इस एंगल से भी जांच में जुटी हैं। ईडी को बाबा के पुणे, मुंबई समेत यूपी के कई शहरों में बेनामी संपत्ति होने के प्रमाण मिले हैं। इसके अलावा, विदेशी फंडिंग के जरिए भी करोड़ों रुपये मिले हैं। एजेंसियां ट्रांजेक्शन और बैंक खातों की जांच कर रही हैं।
Changur Baba पर लड़कियों को दुबई भेजने का आरोप
पीड़ित बहन ने बताया कि 24 अक्टूबर 2019 से उसकी बहन लापता है और आखिरी बार वह बदर अख्तर के साथ देखी गई थी। उस समय वह लड़की टूर एंड ट्रेवल्स का कोर्स कर रही थी। इस कोर्स के दौरान ही बदर अख्तर से उसकी जान-पहचान हुई। महिला का आरोप है कि अख्तर ने उसकी बहन को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसका भरोसा जीत लिया। जिस दिन वह घर से लापता हुई थी, उसे आखिरी बार बदर अख्तर के साथ ही कार में देखा गया था। महिला का आरोप है कि कार में पहले से तीन और लोग सवार थे।
Chhangur Baba को बुधवार को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया था और वहां उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, जब Chhangur Baba से पूछा जाता है कि तब Chhangur Baba कहता है, मुझे नहीं पता कौन से आरोप की बात हो रही है। मैंने कुछ नहीं किया है, मैं बेगुनाह हूं।