Asian Champions Trophy

Asian Champions Trophy: आज होगा भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला

Asian Champions Trophy: 6 देशों के बीच खेली जा रही एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में आज चिर प्रतिदंव्दि भारत और पाकिस्तान आमने सामने होंगे। जहां पर भारत जो की इस टुर्नामेंट में अब तक अविजित रहा है और अंक तालिका में पहले नम्बर है तो वहीं पाकिस्तान दुसरे स्थान पर काबिज है।

कैसा रहा पिछला प्रदर्शन, कौन किस पर भारी

अगर दोनों ही टीमों की बात की जाएं तो अब तक खेले गए 180 मुकाबलों में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। जहां पर पाक को 82 जबकी भारत को 66 मैचों में जीत मिली है तो वहा 32 मुकाबले ड्रॉ रहें हैं। पर इसके अलावा अगर बात की जाए एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी की तो वहां पर भारत का दबदबा रहा है। जिसमें दोनों ही टीमों के बीच अब तक खेले गए 11 मैचों में 7 में भारतीय टीम को जीत मिली है। तो दो मुकाबले पाकीस्तान की झोली में गए है। जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। साथ ही भारत इस ट्रॉफी पर 4 बार कब्जा जमा चुका है। जबकि पाकिस्तान की टीम 3 बार इस ट्रॉफी को उठा पाइ हैं।

भारतीय टीम की शानदार फॉर्म

अगर हालिया प्रदर्शन और फॉर्म पर नजर डाली जाएं तो भारतीय टीम जो की पेरिस ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आ रही और इस प्रतियोगिता में भी बहुत ही आसानी से 4 के 4 मुकाबले जीतकर अविजित रही हैं। जबकि पाक को 2 मुकाबले जीतने के लिए भी बड़ी मुशिकल का सामना करना पड़ा है।


Comment As:

Comment (0)