Bajrang Punia

Asian Game में बजरंग पुनिया को मिली करारी हार

Asian Games 2023: बजरंग पुनिया ने गंवाया गोल्ड मेडल, फैंस का फुटा गुस्सा

Lucknow Desk: 19वें एशियन गेम्स में भारतीय दल ने इतिहास रच दिया है। भारतीय एथलीट्स चीन के हांगझोउ में खेल चल रहा है। बता दे कि भारत ने अभी तक 84 मेडल जीते है, जिसमें से 21 गोल्ड मेडल है। वहीं देश को एक और गोल्ड की उम्मीद बजरंग पुनिया से थी, लेकिन पुनिया को सेमीफाइनल में हार का समाना करना पड़ा है। हालांकि, बजरंग अभी भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने के हकदार हैं। पिछले एशियाई खेल के हीरो बजरंग पुनिया ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने से पहले एक भी कॅम्पिटिशन में हिस्सा नहीं लिया था। जिसके वजह से अब उनकी हार से सोशल मीडिया पर बहस चल रही है। जिस पर कई लोगों ने पुनिया के हार पर सवाल उठाए हैं।

ईरान के पहलवान अमजद खलीली रहमान हराया

बता दे कि बजरंग पुनिया को फ्री स्टाईल के  65 किलोग्राम के भार में विश्व चैंपियन ईरान के पहलवान अमजद खलीली रहमान ने 1- 8 के बड़े अंतर से हराया। आश्चर्यजनक बात यह है कि खेल के दौरान पुनिया कभी भी लय में नज़र नहीं आए। बजरंग पुनिया का विश्व चैंपियन के आगे कोई भी दांव फिट नहीं बैठ रहा था, वह लगातार अपने प्वाइंट गंवाते जा रहे थे। आखिरकार नतीजा ये निकला उनको हार का सामान करना पड़ा। अब बजरंग सिर्फ ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे।

फैंस की टूटी उम्मीद

वहीं बजरंग पुनिया के फैंस को काफी उम्मीद थी। लेकिन पुनिया जैसे ही सेमीफाइनल में खेलने के लिए रिंग में उतरे फैंस काफी खुश लग रहे थे, उन्हें लग रहा था भारतीय स्टार ईरानी पहलवान हराकर पाइनल में प्रवेश करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ वो ईरानी पहलवान से हार गए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई कई लोगों ने सपोर्ट किया तो वहीं कई लोगों ने आलोचनाएं की।

महिला पहलवानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल

गौरतलब है कि बजरंग पुनिया हाल के दिनों में खत्म हुए WFI निवर्तमान चीफ बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल पहलवानों में एक थे। उन्हें विरोध प्रदर्शन के बाद बिना ट्रायल के भारतीय दल में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें इस के बाद आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी थी। आपको बता दें कि कालीरमण ने 65 किलो ग्राम भार में ट्रायल जीता था जिसके बाद उनके परिवार वाले और कई पंचायतों का मानना था कि पुनिया को बिना ट्रायल इन खेलों में नहीं भेजना चाहिए।

यह भी पढ़ें: http://Jivitputrika Vrat 2023: आज है जितिया व्रत, जानें शुभ मुहुर्त, पूजा विधि और महत्व


Comment As:

Comment (0)