Breaking News:
  Kanpur

Kanpur : नवजात बच्चें को जमीन में दबाया , आवाज़ सुन लोग पहुंचे

Lucknow Desk : जब ऐसी खबरे सुनो। तो बहुत अजीब लगता है कि कोई ऐसा कर सकता है। लेकिन आज मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। मामला कानपुर देहात में मूसानगर थाना क्षेत्र के पुलंदर गांव का है। सोच के भी डर लगता है। कोई माँ ऐसे कर सकती है। जब सोचने में ही हालत ख़राब हो जाती है। ज़रा सोचो उस माँ के हाथ कापे नहीं होंगे। क्या थोड़ी देर के लिए रहम ना आई। इसके बाद एम्बुलेंस से सीएचसी ले गए। बच्चा अब स्वस्थ है। पुलंदर गांव निवासी राजेश ने बताया कि वह शुक्रवार शाम को पत्नी नीलम के साथ खेत से घर लौट रहे थे। प्राथमिक विद्यालय के पास बगीचे से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, लेकिन कोई दिखा नहीं। 
आगे बढ़े तो एक जगह खोदी गई मिट्टी से आवाज आती सुनाई दी। बच्चे का हाथ भी नजर आया। इसके बाद बच्चे को बाहर निकाला। सीएचसी के डॉ. विकास कुमार ने बच्चे की जांच व इलाज के बाद उसे स्वस्थ बताया। कहा कि थोड़ा सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ऑक्सीजन दी गई है। 
प्रोबेशन विभाग को दी गई है सूचना
बच्चे का जन्म सात से आठ घंटे पूर्व हुआ होगा। उधर बच्चा मिलने से राजेश बहुत खुश हैं। कहा कि उनकी तीन बेटियां हैं, भगवान ने एक बेटा दे दिया। डॉ. विकास कुमार ने बताया कि कोतवाली भोगनीपुर और थाना मूसानगर को सूचना देने के साथ प्रोबेशन विभाग को सूचना दी गई है।


 


Comment As:

Comment (0)