Samajvadi Party : दारा सिंह चौहान ने विधानसभा से दिया इस्तीफा , सपा छोड़ बीजेपी में शामिल
Lucknow News : राजनीति में किसी ना किसी बात को लेकर सियासत गर्म रहती है। वहीं उत्तर प्रदेश के मऊ से सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। स्पीकर ने दारा का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। वह पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में ही थे। माना जा रहा है कि अब वह फिर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। शनिवार को अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा हैं।
बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए
बता दें कि इससे पहले भी दारा सिंह चौहान ने बीजेपी छोड़ समाजवादी ज्वाइन किया था। पिछले साल हुए चुनाव में घोसी विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ते हुए बीजेपी के उम्मीदवार विजय राजभर को 22 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया था. जबकि 2017 के चुनाव में दारा सिंह ने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था तब दारा सिंह मधुबन विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और विजयी हुए थे। फिर उन्हें योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री बनाया गया।